Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों ने सोमवार को सीकर बस डिपो परिसर में कर्मचारियों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन का भुगतान करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी और सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए सीकर बस डिपो आगार प्रबंधक को राजस्थान रोडवेज के चेयरमैन के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
1 तारीख को वेतन और पेंशन देने की मांग
रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव रामदेव सिंह टाकरिया ने बताया कि रोडवेज से रिटायर्ड कर्मचारियों को पिछले 23 महीने से रिटायर्ड का परिलाभ का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं सातवें वेतन आयोग में पेंशन निर्धारण में सुधार किया जाए. जिन पेंशनधारी कर्मचारियों की उम्र 75 साल हो गई है. उसे सरकार के आदेश अनुसार परिलाभ में भी लाभ दिया जाए. रोडवेज कर्मचारी और पेंशनधारियों को हर महीने की 1 तारीख को वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाए.
खाली पदों पर भर्ती करने की मांग
इसके साथ ही रिटायर्ड कंडक्टर और मैकेनिक का ओवरटाइम नाइट का भुगतान 1997 से बकाया चल रहा है, जिसका भी जल्द भुगतान किया जाए. रोडवेज में जहां बसों की कमी है, वहां पर नई बसों की खरीद कर चलाई जाए. राजस्थान रोडवेज में पिछले लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती निकली जाए. प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मियों और रिटायर्ड कर्मचारियों ने रोडवेज प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढे़ं-
सांसद मुरारी लाल मीणा की करीबी दौसा नगर परिषद सभापति ममता चौधरी निलंबित, DLB ने जारी किया लेटर