RPSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 25 अगस्त को, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कंट्रोल रूम गठित

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार, 25 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 (कृषि विभाग) का आयोजन किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान लोक सेवा आयोग

RPSC Assistant Statistical Officer Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार, 25 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 (कृषि विभाग) का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जयपुर शहर के 32 केन्द्रों पर होगी. जिसमें कुल 8 हजार 848 अभ्यर्थी शामिल होंगे.  

कलक्ट्रेट में बनाया परीक्षा नियंत्रण कक्ष 

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि परीक्षा का संचालन सफलता पूर्वक हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए है. कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में परीक्षा संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसको 23 अगस्त से 25 अगस्त, 2024 तक चलाया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगा.

वहीं 25 अगस्त को सुबह  8 बजे से परीक्षा पूरी होने के बाद ,परीक्षा नियंत्रण कक्ष उससे संबंधित पूरे काम पूरे  होने तक काम करेगा. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 10 उपसमन्वकों एवं 5 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है. परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार को जिला समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है. 

मोबाइल से मिलेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी  

जयपुर में स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 0141-2206699 रहेगा. इस  मोबाइल नंबर पर जयपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी और  परीक्षा केन्द्रों के संबंध में शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें- अलवर में क्रेन की टक्कर से गिरा शिव मंदिर, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम