Senior Teacher Social Science Exam 2022: आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2022 में 5 डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ आयोग ने मुकदमा दर्ज कराया है. 5 डमी अभ्यर्थियों में से एक को आयोग ने गत 23 जनवरी को पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि चार अन्य अभी फरार हैं,
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि गत 21 दिसंबर 2022 को सुबह 9:00 से 11:00 सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अपरिहार्य कारण से निरस्त की गई थी, जिसकाआयोजन दोबारा 30 जुलाई 2023 को कराया गया था. उन्होंने बताया कि गत 30 जुलाई को आयोजित परीक्षा की विचरण सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की गई थी.
वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2022 में बैठे पांचों डमी अभ्यर्थियों में से दो डमी अभ्यर्थी संचोर जिले हैं, जबकि 1-1 अभ्यर्थी जालौर, बाडमेर और उदयपुर के हैं. पांचों की पहचान क्रमशः नरेंद्र कुमार और मुकेश कुमार, सांचौर, राजू राम पुत्र छगनाराम, जालौर, जगदीश कुमार, बाड़मेर और हरिश्चंद्र, उदयपुर के रूप में हुई है.
डमी अभ्यर्थी हरिश्चंद्र के पिता और उसके ससुर ने आयोग को बताया कि अभ्यर्थी हरिश्चंद्र भीलूड़ा के मैत्री हॉस्पिटल में भर्ती है, इसलिए वह परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाया था. बता दें, संदिग्ध पांचों अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए आयोग में बुलवाया गया था, लेकिन सिर्फ एक ही संदिग्ध के परिजन आयोग पहुंचे थे.
मामले का खुलासा परीक्षा में बैठने वाले पांचों अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर चश्मा लगे फोटो से हुआ.आयोग ने ऑनलाइन आवेदन और अटेंडेंस शीट पर चस्पा फोटो का मिलान किया गया, तो उनमे दिखी कई त्रुटियों ने डमी अभ्यर्थियों की पोल खोल दी. परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने का दोषी पाने के बाद पांचों के खिलाफ आयोग ने मुकदमा दर्ज कराया.