RAS Prelims Exam 2024: राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक पारी में 127 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 जनवरी 2024 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. वहीं पेपर लीक के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इस बार परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किया हैं. जिसमें किसी भी अभ्यर्थी की जरा सी भी चूक उसके लिए जेल का रास्ता खोल देगी.
733 पदों पर हो रही परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS प्री एग्जाम- 2024 कुल 733 पदों पर होने वाली है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में करीब 6 लाख 97 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं. इसमें राज्य सेवाओं के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद शामिल हैं.
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी कारण से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सर्दी के मौसम के मध्येनजर साधारण गर्म कपड़े और शूज पहन सकते हैं.
परीक्षा काम की होगी वीडियोग्राफी
जिला प्रशासन की ओर से सुचारू और शांतिपूर्ण रूप से बेहतर ढंग से परीक्षा आयोजित करवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला मुख्यालय पर परीक्षा के दौरान फ्लाईंग स्कवायर्ड और पुलिस मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेगी. फ्लाईंग स्कवायर्ड में आरएएस, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है.
साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. प्रत्येक निजी परीक्षा केन्द्र पर दो-दो और राजकीय परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए है, जो संपूर्ण परीक्षा कार्य की समुचित निगरानी रखेंगे. परीक्षा कार्य की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. केंद्र पर लगने वाले स्टाफ आदि के मोबाईल को स्वीच ऑफ करके अलमारी में सील करके रखा जाएगा.
परीक्षा केंद्र से 100 मीटर तक साइबर कैफे,ई-मित्र बंद
साथ ही परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी को मोबाइल फोन, पेजर्स या अन्य कोई संचार यंत्र रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाकर पुलिस कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसके तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दण्डित और चल-अचल सम्पति कुर्क कर जब्ती की जा सकती है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र से 100 मीटर तक साइबर कैफे और ई-मित्र को बंद रखा जाएगा. साथ ही परीक्षा केन्द्र में पुलिस कार्मिक को भी मोबाईल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.
झुंझुनूं में बनाए गए 89 परीक्षा केंद्र
इस बार प्रदेश के झुंझुनूं में भी इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के अलावा चिड़ावा, पिलानी और नवलगढ़ में कुल 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिले के 89 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार 583 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 30 उप समन्वयक, 166 पर्यवेक्षक और 14 फ्लाईंग लगाई गई है.
यह भी पढ़ें- RPSC RAS Exam 2024 का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 2 फरवरी को 127 केंद्रों पर होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स