Rajasthan: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आज जयपुर में संबोधन, फिर पुष्कर के लिए होंगे रवाना

आरएसएस मई में राजस्थान भर में 12 स्थानों पर प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 4,000 से अधिक स्वयंसेवकों के भाग लेने की उम्मीद है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.

Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हैं. शुक्रवार रात वे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर भारती भवन गए, जहां उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम किया. शनिवार को वे सीकर रोड स्थित रविराम आश्रम जाएंगे और वहां रविराम महाराज की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान भागवत आश्रम में मौजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं और संतों को संबोधित करेंगे. उनके वहां करीब दो घंटे बिताने की उम्मीद है. 

पुष्कर जाएंगे आरएसएस प्रमुख

कार्यक्रम के बाद भागवत शनिवार को पुष्कर के लिए रवाना होने से पहले एक व्यक्तिगत बैठक में भाग लेंगे. उनके रविवार रात जयपुर लौटने की उम्मीद है और इसके तुरंत बाद वे जयपुर से रवाना हो जाएंगे. आरएसएस मई में राजस्थान भर में 12 स्थानों पर प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 4,000 से अधिक स्वयंसेवकों के भाग लेने की उम्मीद है. मोहन भागवत और आरएसएस के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले भी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान संघ स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे.

Advertisement

कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण

आरएसएस राजस्थान क्षेत्र के प्रमुख रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संघ अपने कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित करने के लिए इन वार्षिक शिक्षा वर्गों का आयोजन करता है. सत्रों में आत्म-जागरूकता, आत्म-अनुशासन, त्याग की भावना और सामूहिक जीवन में सद्भाव को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. आरएसएस स्वयंसेवक शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण से गुजरते हैं.

Advertisement

वरिष्ठ नेताओं का सीधा मार्गदर्शन 

कुल 12 प्रशिक्षण वर्ग और तीन 'घोष' (बैंड) कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इन कक्षाओं में सामुदायिक सेवा, संचार, परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, ग्रामीण विकास और गौसेवा जैसे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रमुख क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि स्वयंसेवकों को मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले सहित वरिष्ठ आरएसएस नेताओं और अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से सीधा मार्गदर्शन भी मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- केंद्र सरकार की योजना से जोधपुर का फर्नीचर उद्योग छुएगा नई ऊंचाइयां, रोजगार सृजन की उम्मीद

ये VIDEO भी देखें

Topics mentioned in this article