विज्ञापन

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के रनवे की होगी रीकार्पेटिंग, 90 द‍िन तक रोज 8:30 घंटे उड़ाने रहेंगी बंद 

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के रनवे की अपग्रेडेशन कार्य को ध्यान में रखते हुए, सभी एयरलाइंस अपनी  निर्धारित उड़ानें सुबह 9:30 बजे से शाम 06:00 बजे त‍क बंद रहेंगी. 

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के रनवे की होगी रीकार्पेटिंग, 90 द‍िन तक रोज 8:30 घंटे उड़ाने रहेंगी बंद 

Jaipur Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की रीकार्पेटिंग का कार्य 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है. रीकार्पेटिंग सुबह 9:30 बजे से शाम 06:00 बजे के बीच होगी. ऐसे में साढ़े 8 घंटे तक फ्लाइट्स का संचालन नहीं होगा. 90 दिनों के भीतर काम का पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. विमान संचालन को बेहतर बनाने के लिए रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट का रनवे कुल 3,407 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है. रनवे के दोनों तरफ 15 मीटर अतिरिक्त शोल्डर स्पेस बनाया जाएगा.

बिटुमिनस रनवे की मिलिंग शामिल होगी

निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप रीकार्पेटिंग में मौजूदा बिटुमिनस रनवे की मिलिंग शामिल होगी, जिसके बाद मानकों के अनुरूप डिजाइन मापदंडों को पूरा करने के लिए बिटुमिनस इनले और ओवरले का उपयोग किया जाएगा. रनवे सहित कुल 2.04 लाख वर्गमीटर क्षेत्र पर रीकार्पेटिंग का कार्य किया जायेगा.

टेकऑफ़ और लैंडिंग कम समय में हो पाएगी 

पिछले महीने जयपुर एयरपोर्ट ने 3065 मीटर लंबे अपने नए समानांतर टैक्सी-वे की कमीशनिंग पूरी कर ली है. समानांतर टैक्सीवे से विमान एक साथ चल सकते हैं, जिससे टेकऑफ़ और लैंडिंग के लिए प्रतीक्षा समय में काफी कमी आएगी. एक कदम और आगे बढ़ते हुए, रीकार्पेटिंग अवधि के दौरान अतिरिक्त रनवे एग्जिट टैक्सीवे का निर्माण करने का प्रस्ताव है. रनवे एग्जिट टैक्सीवे रनवे और टैक्सीवे को जोड़ने वाली छोटी सड़क है, जो रनवे पर विमानों के तेज प्रवेश और निकास को सक्षम बनाती है.

एयरफील्ड साइनेज को अपग्रेड किया जाएगा

रनवे रीकार्पेटिंग परियोजना के दौरान पूरे एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (AGL) सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा. मौजूदा हैलोजन लाइटिंग सिस्टम को LED सिस्टम से बदला जाएगा, और साथ ही एयरफील्ड साइनेज को अपग्रेड किया जाएगा. LED में रूपांतरण से एयरपोर्ट के लिए कम से कम 50 प्रतिशत बिजली की बचत होगी.

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से लोग निकले बाहर; 4.0 मापी गई तीव्रता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close