सचिन पायलट ने करणपुर जीत पर कहा- 'अब भी जनता, जवान और किसान कांग्रेस के साथ'

कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान के दौसा जिले का दौरा करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने करणपुर सीट पर जीत और राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पायलट करणपुर जीत से काफी खुश हैं.

Rajasthan News: राजस्थान में करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था. लेकिन जब यहां अलग से 5 जनवरी को मतदान कराया गया तो कांग्रेस प्रत्याशी और गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर (Rupinder Sing Kooner) की जीत हुई. रुपिंदर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को हराया. वहीं, इस जीत से सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी काफी खुश हैं. उन्होंने इस जीत पर कहा कि भले ही सरकार बीजेपी ने बनाई है लेकिन अब भी जनता, जवान और किसान कांग्रेस के साथ है. 

सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी ने जो मंत्री मंडल बनाने में समय लिया उसे जनता समझ गई की सरकार को जिस बात को लेकर जनता ने वोट दिया था उस पर सरकार खरा नहीं उतर रही. पायलट ने कहा, हालांकि जल्दी है लेकिन करणपुर के परिणाम दिख रहे हैं उससे साफ है कि जनता नौजवान और किसान कांग्रेस पार्टी के साथ है.

Advertisement

प्रचार के समय ही विश्वास था हम जीतेंगे

करणपुर के बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी की हार पर सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें प्रचार के समय से ही विश्वास था कि हम यहां से चुनाव जीत रहे हैं. सचिन ने कहा है कि जनता समझ चुकी है. पायलट ने आगे कहा कि करणपुर में चुनाव हारना बीजेपी के लिए एक झटका भी है और राजस्थान की बीजेपी सरकार को सावधान करने का जनता ने मन बना लिया है. क्योंकि बीजेपी ने आते ही राजस्थान में नौकरियां खत्म करने और रोजगार खत्म करने का काम किया है.

Advertisement

सचिन पायलट ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

सचिन पायलट राजस्थन के दौसा पहुंचे थे. वहीं उन्होंने यहां अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी बहुत जल्दी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं. इससे लोगों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. सचिन पायलट ने मणिपुर के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा नहीं करते हैं जबकि वहां भ्रष्टाचार और अत्याचार चरम पर हैं. वह वहां जाकर देखते तक नहीं हैं. जबकि राहुल गांधी मणिपुर की घटनाओं से काफी आहत है इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से करने का फैसला किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः करणपुर सीट पर चुनाव के बाद बदल गई है राजस्थान विधानसभा की तस्वीर!