विज्ञापन
Story ProgressBack

BJP पर बरसे सचिन पायलट, बोलें- '400 पार का नारा देने वालों को संविधान को लेकर क्यों देनी पड़ रही सफाई'

सचिन पायलट ने एक जमसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्होंने बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया.

Read Time: 3 min
BJP पर बरसे सचिन पायलट, बोलें- '400 पार का नारा देने वालों को संविधान को लेकर क्यों देनी पड़ रही सफाई'
जनसभा के दौरान सचिन पायलट की तस्वीर

Sachin Pilot's statement on BJP: राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. अब दूसरे चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट शुक्रवार को टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने टोंक जिले के नया गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की '400 पार का नारा देने वाले आज अपनी सफाई क्यों दे रहे हैं कि वह संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और आरक्षण को खत्म नहीं करेंगे.' 

'निजी हाथों में बेची जा रहीं देश की संपत्तियां'

पायलट ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की संस्थाओं को आज अपने अधीन किया जा रहा है. देश की संपत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. देश की जनता आज बदलाव के मूड में है. इंडिया गठबंधन को अपार समर्थन मिल रहा है. सचिन पायलट ने टोंक सवाई माधोपुर सीट पर जीत के दावे के साथ ही राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है.

'दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में ले रहे है'

पायलट ने कहा कि 'आज देश में बेरोजगारी, महंगाई जैसी कई समस्याएं है. आज मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार बात नहीं करना चाहती है. रेलवे, हवाई अड्डों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. 400 पार की बात करने वाले आज दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में ले रहे है.' वहीं अपने क्षेत्र टोंक में मोदी की 23 अप्रैल को होने वाली सभा पर उन्होंने कहा कि 'चुनाव का वक्त है नेता आते रहते हैं. लेकिन आज सवाल यह है कि जनता की आवाज कौन सुनेगा और देश में आपने 10 सालो में जनता के लिए क्या किया इसका जवाब कौन देगा.'

'देश की जनता को जवाब दें पीएम'

सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'देश में पिछले 10 सालों से जो सरकार बैठी है, क्या उनका फर्ज नहीं बनता है कि वे अपने कामों को लेकर देश की जनता को जवाब दे. उन्हें बात करनी चाहिये महिलाओं की, नौजवानों की, विकास की.' पायलट बोलें 'टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से पुराना रिश्ता है. हमने किसी भी तरह का भेद भाव नहीं किया. आपसी खींचतान को भूलें कांग्रेस को विजयी बनायें.'

ये भी पढ़ें-  जोधपुर पहुंचे जयराम रमेश, बोलें- 'भाजपा धर्म के नाम पर हासिल करना चाहती है सत्ता'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close