Rajasthan: काली सिंध थर्मल पावर प्लांट में अचानक खुला सेफ्टी वॉल्व, एक मजदूर गंभीर रूप से झुलसा, दो घायल 

गुरुवार रात करीब 8 बजे पावर प्लांट की दूसरी यूनिट में मांगी लाल, सत्यनारायण और संजय के साथ सेफ्टी वाल्व के मेजरमेंट का काम कर रहा था. तभी अचानक धमाके के साथ सेफ्टी वॉल्व खुल गया. जिससे निकली स्टीम से उसका पैर गंभीर रूप से झुलस गया जबकि सत्यनारायण और संजय के भी मामूली चोटे आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है

Jhalawar News: झालावाड़ की काली सिंध थर्मल पावर परियोजना में एक बार फिर से हादसा हुआ है, जिसमें सेफ्टी वॉल्व खुलने से एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया. जबकि दो मजदूर घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काली सिंध सुपर थर्मल पावर परियोजना में गुरुवार रात अचानक सेफ्टी वाल खुल जाने से तीन कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ लाया गया. जहां दो कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और एक कर्मचारी के गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया गया.

स्टीम से झुलसा मजदूर 

अस्पताल में भर्ती झालरापाटन तहसील के गांव उंडल निवासी 19 साल के मांगीलाल ने बताया कि वह थर्मल पावर प्लांट में टेक्नीशियन हेल्पर के पद पर काम करता है. गुरुवार रात करीब 8 बजे पावर प्लांट की दूसरी यूनिट में मांगी लाल और दो अन्य कर्मचारी सत्यनारायण और संजय के साथ सेफ्टी वाल्व के मेजरमेंट का काम कर रहा था. तभी अचानक धमाके के साथ सेफ्टी वॉल्व खुल गया. जिससे निकली स्टीम से उसका पैर गंभीर रूप से झुलस गया जबकि सत्यनारायण और संजय के भी मामूली चोटे आई हैं. सूचना मिलने पर पावर प्लांट के सहायक अभियंता अनोखचंद मीणा, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा और सुपरवाइजर प्रमोद तिवारी मौके पर पहुंचे और तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए.

Advertisement

समय पर मेंटेनेंस हो तो नहीं हों हादसे

काली सिंह थर्मल पावर परियोजना के श्रमिकों ने बताया कि प्लांट में समय पर मेंटेनेंस नहीं होता है जिसके चलते यहां कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन थर्मल प्रशासन उनसे कोई सबक नहीं ले रहा है, मजदूरों ने कहा कि यदि समय-समय पर प्लांट में मेंटेनेंस होता रहे तो हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार की इस योजना देश में लागू करेगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में किया वादा

Advertisement