विज्ञापन
Story ProgressBack

Congress Manifesto 2024: गहलोत सरकार की इस योजना देश में लागू करेगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में किया वादा

घोषणापत्र में राजस्थान की चिरंजीवी योजना के बारे में जिक्र करते हुए लिखा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्ज पर देशभर में 25 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी.

Read Time: 2 min
Congress Manifesto 2024: गहलोत सरकार की इस योजना देश में लागू करेगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में किया वादा
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Congress Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto 2024) जारी कर दिया है. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे जारी किया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र 2024' नाम दिया है. जिसमें जनता को 25 गारंटियों का वादा किया गया है. कांग्रेस घोषणा पत्र में जिन 'न्यायों' की बात में उसमें स्वास्थ्य भी है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार आई तो वो राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार द्वारा बनाई गई 'कैशलेस' स्वास्थ्य बीमा योजना को पूरे देश में लागू करेगी.

मेनिफेस्टो में स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए लिखा है, कांग्रेस पहली राजनीतिक पार्टी थी. जिसने यह स्वीकारा था कि लोगों का स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल सरकार की पूर्ण जिम्मेदारी है. कांग्रेस ने भारत में पहली स्वास्थ्य योजना शुरू की थी. हमारा दृढ़ विश्वास है कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार है.

25 लाख तक का निःशुल्क इलाज 

घोषणापत्र में राजस्थान की चिरंजीवी योजना के बारे में जिक्र करते हुए लिखा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्ज पर देशभर में 25 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी.

साथ ही, उसमें घोषणापत्र में आगे लिखा है, कांग्रेस वादा करती है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं, जैसे अस्पताल, क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल स्वास्थ्य इकाई, औषधालय और स्वास्थ्य शिविर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल हर नागरिक के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी. निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल में परामर्श, जांच, उपचार, सर्जरी, दवाएं और पुनर्सुधार शामिल होंगे.

कांग्रेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक मानदंडों (IPHS) के अनुसार विकसित करेगी, और प्रत्येक पीएचसी में डायग्नोस्टिक्स (आधुनिक जांच सुविधाएं) उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, जनता को दी गईं 25 गारंटियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close