Sanchore District Protest: राजस्थान में पिछले साल बनाए गए 9 नए जिलों को समाप्त कर दिया गया है. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय बनाए गए इन जिलों को समाप्त करने की घोषणा शनिवार को भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मीटिंग में की. राजस्थान में बने 9 नए जिले- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म कर दिए जाने के बाद अब प्रदेश में 7 संभाग और 41 जिलें रहेंगे. हालांकि सरकार के इस फैसले के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गया है. सांचौर जिले को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर सांचौर जिला बचाओ अभियान भी शुरू हो गया है.
जिला खत्म करने के खिलाफ कई शहरों में विरोध शुरू
अनूपगढ़, नीमकाथाना, सांचौर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी विरोध-प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जो सांचौर कलेक्ट्रट परिसर का है. इस वीडियो में एक आदमी अपने कंधों पर सामान रखकर कहीं जा रहा है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि जिले का दर्जा समाप्त होने के साथ ही सांचौर कलेक्ट्रट से सामान शिफ्ट होने लगे.
सांचौर जिला जा रहा है...
वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि सांचौर जिला जा रहा है. दूसरी ओर सांचौर जिले के गठन और इसे बचाने के लिए लंबा आंदोलन करने वाले पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की प्रतिक्रिया भी इस मामले में आई है. सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर जिले को निरस्त किया जाना अतयंत निंदनीय और दुर्भाग्यजनक है.
सुखराम बिश्नोई बोले- हम हरसंभव विरोध करेंगे
सुखराम बिश्नोई ने आगे कहा कि यह फैसला राजनीतिक विद्वेष के चलते किया गया. इससे सांचौर की जनता के साथ घोर अन्याय हुआ है. जिले के रूप में सांचौर तमाम मांपदंडों पर खरा उतरा है. सांचौर के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी के कारण आज सांचौर के साथ अन्याय हुआ है. हम इस निर्णय की कड़ें शब्दों में निंदा करते हैं. इस जोर जुल्म का हम हर संभव विरोध करेंगे.
सुखराम बिश्नोई का सोमवार को होगा महापड़ाव
सुखराम बिश्नोई ने बताया कि सांचौर जिले के लिए हम लोग कल ठीक एक बजे यहां के अधिकारियों को ज्ञापन देंगे. साथ ही इस मामले में सभी लोग बैठकर चर्चा करेंगे. इसके बाद सोमवार कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव करेंगे. सुखराम बिश्नोई ने एक वीडियो जारी करते हुए बड़ी से बड़ी संख्या में महापड़ाव में आने का आवाहन किया.
यह भी पढ़ें - अनूपगढ़ जिला खत्म करने का विरोध शुरू, फूट-फूट कर रोए सरपंच, कहा- मेरी आत्महत्या की जरूरत है