विज्ञापन

Anupgarh District Protest: अनूपगढ़ जिला खत्म करने का विरोध शुरू, फूट-फूट कर रोए सरपंच, कहा- मेरी आत्महत्या की जरूरत है

Anupgarh District Protest: भजनलाल शर्मा कैबिनेट द्वारा राजस्थान में बनाए गए 9 नए जिलों को खत्म करने की घोषणा के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों का विरोध शुरू हो गया है. अनूपगढ़ में लोग सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Anupgarh District Protest: अनूपगढ़ जिला खत्म करने का विरोध शुरू, फूट-फूट कर रोए सरपंच, कहा- मेरी आत्महत्या की जरूरत है
अनूपगढ़ जिला खत्म होने के बाद प्रदर्शन करते लोग और फूट-फूट कर रोते सरपंच.

Anupgarh District Protest: राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 9 नए जिलों और तीन संभाग को समाप्त कर दिया है. शनिवार को राजधानी जयपुर में आयोजित भजनलाल शर्मा की कैबिनेट बैठक में 9 जिलों की समाप्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. जिसके बाद मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की घोषणा की. राजस्थान सरकार द्वारा 9 जिलों की समाप्ति के ऐलान के बाद इन जिलों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. अनूपगढ़ में शनिवार देर शाम सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर बैठ गए. 

अनूपगढ़ में शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन

अनूपगढ़ से जिला का दर्जा हटाए जाने के बाद यहां के लोगों में आक्रोश है. शनिवार देर शाम अनूपगढ़ के कनॉट पैलेस चौक पर इकट्ठा हुए लोगों ने सरकार के फैसले का विरोध शुरू किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां के एक सरपंच जिला समाप्त किए जाने के फैसले पर फूट-फूट कर रोने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

फूट-फूट कर रोने लगे सरपंच

अनूपगढ़ कनॉट पैलेस पर जमा हुए लोगों ने जिले को खत्म करने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एक-एक कर स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी बात रख रहे थे. तभी अनूपगढ़ जिले के 90 GB के सरपंच जरनैल सिंह जम्मू फूट-फूट कर रोने लगे. सरपंच जनरैल सिंह ने कहा कि मेरी खून की जरूरत है. मेरी आत्महत्या की जरूरत है. 

अनूपगढ़ में 6 उपखंड, अब फिर श्रीगंगानगर जाना होगा

इस दौरान लोग जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है के नारे लगाते दिखे. यहां लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला भी फूका. मालूम हो कि अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर जिले से अलग नया जिला बनाया गया था. अनूपगढ़ जिले में 6 उपखंड है- अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, छत्तरगढ़ और खाजूवाला. इस जिले में 7 तहसील थे. अब अनूपगढ़ से जिले का दर्जा समाप्त होने के बाद यहां के लोगों को फिर से जिले संबंधी कामों के लिए श्रीगंगानगर जाना होगा.

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले किए खत्म, कांग्रेस बोली- यह जनविरोधी फैसला, करेंगे आंदोलन
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close