संजय शर्मा ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा- 'सचिन पायलट को सुना था, दौड़ रहे हैं दिल्ली और जयपुर'

संजय शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पहले अपनी बात कर लें. उनके राज में क्या सचिन पायलट को सुना गया था क्या?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वन मंत्री संजय शर्मा

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी सरकार का 9 महीने का कार्यकाल फेल हो गई है. सरकार के मंत्री ढाई महीने से इस्तीफा लिये घूम रहे हैं लेकिन उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं है. उनके इस बयान पर बीजेपी काफी भड़की हुई है. इस बीच राजस्थान के मंत्री और सीकर जिला प्रभारी संजय शर्मा ने डोटासरा पर निशाना साधा है. 

संजय शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पहले अपनी बात कर लें. उनके राज में क्या सचिन पायलट को सुना गया था क्या? सचिन पायलट जगह-जगह भाग दौड़ रहे थे कभी दिल्ली और कभी जयपुर.

Advertisement

कांग्रेस हो या बीजेपी सभी विधायक की बात सुन रहे सीएम

सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा जिले में आए थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. जब उनसे डोटासरा के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत कहा, उनके राज में क्या सचिन पायलट को सुना गया था क्या? सचिन पायलट जगह-जगह भाग दौड़ रहे थे कभी दिल्ली और कभी जयपुर. उन्होंने कहा, क्या डोटासरा और अशोक गहलोत उस वक्त उनकी बात को सुना था क्या. हमारे राज में सभी विधायकों की बात सुनी जा रही है. चाहे वह कांग्रेस के हो या भीजेपी के सभी विधायकों की बात सीएम भजनलाल शर्मा सुन रहे हैं.

Advertisement

डोटासरा ने दिया था बयान

लक्ष्मणगढ़ में एक जन सुनवाई के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार का 9 महीने का कार्यकाल फ्लॉप है. उन्होंने कहा पर्ची सरकार का एक मंत्री ढाई महीने से इस्तीफा लिये घूम रहा है. लेकिन उसकी सुनी नहीं जा रही और फैसला नहीं किया जा रहा है. सरकार केवल वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर 6 महीने प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों को घर बैठाना चाहती है जिसका हम विरोध करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः गहलोत के गढ़ में हुआ सचिन पायलट का ज़ोरदार स्वागत, बदली- बदली सी दिखी सियासी फ़िज़ा