कृष्ण भक्तों की आस्था का प्रतीक भगवान सांवलिया सेठ का मंदिर न केवल मेवाड़ बल्कि देश और प्रदेश के अन्य स्थानों मालवा, गुजरात, हाड़ौती, वागड़, ढूढाड़ सहित के कई क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने के साथ आस्था का एक पवित्र स्थल माना जाता है. प्रतिदिन हजारों श्रृद्धालु अपने आराध्य सांवलिया सेठ के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में जलझूलनी एकादशी पर्व और कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व होता है.
इसी क्रम में मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांंवलिया सेठ के तीन दिवसीय मेले का आगाज रविवार (24 सितम्बर) से होगा. इस दौरान तीन दिन तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पहले दिन विराट कवि सम्मेलन, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और हार्मोनी पाइंस हिमाचल पुलिस बैंड प्रस्तुति देंगे.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्री सांवलिया मन्दिर मण्डल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि तीन दिन के मेले में कई प्रोग्राम होंगे. श्री सांवलिया सेठ के तीन दिवसीय मेले का आगाज 24 सितम्बर को दोपहर 12:15 बजे विशाल जलझूलनी एकादशी के मेले का शुभारंभ किया जाएगा फिर दोपहर 2 बजे ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
इसी दिन रात 9 बजे रेफरल अस्पताल के पास मंडफिया बायपास के पास विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया होगा. इस कवि सम्मेलन में हरी ओम पंवार सहित कई कवि व कवियत्री भाग लेंगे. 24 सितम्बर को ही तारक मेहता फेम अब्दुल यानी शरद शांकला, कीकू शारदा, जूनियर शशि कपूर की प्रस्तुति देंगे. मेलार्थियों के लिए मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच बनाए गए हैं जहां रातभर सांस्कृतिक होंगे.
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
25 सितम्बर को मुख्य कार्यक्रम होंगे, सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से श्री साँवलिया सेठ के मंदिर पर पुष्प वर्षा की जाएगी उसके बाद दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा मण्डफिया के विभिन्न मोहल्लों से गुजरती हुई सरोवर पहुंचेगी. जहां ठाकुर जी को धूमधाम से स्नान करवाया जाएगा फिर वापस मन्दिर तक लाया जाएगा.
रात 8 बजे मन्दिर परिसर में आतिशबाजी की होगी, इसी दिन रात 9 बजे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपने कैलासा बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे और रात 12 बजे हार्मोनी ऑफ पाइंस हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति देगी. 26 सितम्बर को मेले का समापन हो जायेगा. शाम 6 बजे स्कूटी वितरण व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
बस के किराए में 50% की छूट
तीन दिवसीय श्री साँवलिया सेठ के जलझुलनी एकादशी मेले में आने-जाने वाले मेलार्थियों को रोड़वेज बस में मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार 50 फीसदी किराए में छूट मिलेगी. बड़ी संख्या में आने वाले मेलार्थियों के लिए रोड़वेज प्रशासन द्वारा 10 अतिरिक्त रोड़वेज बसों का संचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Krishnadham Shri Sanwaliya Seth: पहले दिन दानपेटी से निकले 4.5 करोड़ से ज्यादा नोट