मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ का मासिक भंडार खोला गया और पहले दिन 4 करोड़ से अधिक की राशि की गणना हुई. अब बाकी के नोटों की गिनती शुक्रवार को होगी. आपको बता दें श्रीसांवलिया सेठ का हर माह कृष्ण पक्ष चतुर्दर्शी पर दानपात्र खोला जाता है. इससे पहले राजभोग की आरती की जाती है फिर दानपात्र खोले जाते हैं.
गौरतलब है श्रीसांवलिया सेठ का तीन दिवसीय जल झुलनी एकादशी पर भव्य मेले का आयोजन होता हैं. इस साल यह मेला 24 से 26 सितम्बर तक होगा. मेले के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. तीन दिवसीय मेले में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. जलझूलनी एकादशी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 9.88 करोड़ रुपए, एक किलो सोना, 38 किलो से अधिक चांदी