किराए के मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव, एक दिन पहले ही कुछ लोगों ने की थी पिटाई

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में एक युवक किराये के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है की कुछ युवकों ने एक दिन पहले उसके साथ मारपीट भी की थी. वही शव के पास युवक का मोबाईल फोन भी नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मरने वाला युवक शिवम शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के टोडरा में गुरुवार को एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक शिवम शर्मा (उम्र 21) पुत्र बनवारी शर्मा रवाजना चौड़ का रहने वाला है. युवक टोडरा में किराये के कमरे में रहता था. जानकारी के अनुसार, युवक के साथ एक दिन पहले भी कुछ लोगों ने मारपीट की थी और आज उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला.

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही रवांजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. 

Advertisement

शव के पास नहीं मिला मोबाईल

मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार, शिवम के साथ एक दिन पूर्व कुछ युवकों ने मारपीट की थी. इसके साथ ही मृतक के भाई रामावतार शर्मा ने शिवम के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतक का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है.

Advertisement

मृतक के परिवार ने पुलिस से मोबाइल बरामदगी की मांग की है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके. ग्रामीणों के अनुसार शिवम दो माह पूर्व टोडरा में सीमेंट फैक्ट्री में गार्ड का कार्य करता था और त्यागी मंदिर कॉलोनी में रामलाल सैनी के मकान में किराये से रह रहा था.

Advertisement

जमीन पर टीके थे युवक के पैर

पंद्रह दिन बाद युवक मंगलवार को अपने कमरे पर लौटा था. शाम को उसके साथ कस्बे के कुछ युवकों ने मारपीट की थी और आज दूसरे दिन उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है. मृतक के पैर के अंगूठे जमीन पर टीके थे. परिजनों का आरोप है ​कि शिवम से मारपीट के बाद जान से खतम कर शव को फंदे से लटकाया गया है. रवाजना डुंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या. कमरे में शव के पास से मोबाइल भी नहीं मिला है.  जिससे शक बढ़ रहा आगे मामले में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक पर रंगदारी को लेकर दिन-दहाड़े फायरिंग, 10 लाख रुपए की मांग