विज्ञापन

धौलपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक पर रंगदारी को लेकर दिन-दहाड़े फायरिंग, 10 लाख रुपए की मांग

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मालिक पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए हमला किया गया. हमलावरों ने दिनदहाड़े फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

धौलपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक पर रंगदारी को लेकर दिन-दहाड़े फायरिंग, 10 लाख रुपए की मांग
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मालिक महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी कार पर गोलियों के निशान.

Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश में अपराधी दिन- दहाड़े गोलियां चला रहे हैं. ऐसी ही एक घटना गुरुवार को धौलपुर जिले में बसेड़ी थाना क्षेत्र के अतरसुमा गांव में हुई है. जहां एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मालिक पर 10 लाख रुपए की रंगदारी को लेकर दिन-दहाड़े फायरिंग की गई. इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि फ़ाइरिंग करने वाले बदमाश उनके ही गांव के हैं. 

इस वारदात को राम हरि और नानू जाट ने अपने सहयोगियों के साथ अंजाम दिया. वारदात के दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई फायरिंग की गोलियां फाइनेंस कंपनी के मालिक की गाड़ी में लगी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया.

कार में लगी फायरिंग की गोलियां 

प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मालिक महेंद्र सिंह ठाकुर निवासी अतरसूमा ने बताया कि वह सूरत शहर में प्राइवेट वाहनों की फाइनेंस कंपनी चलाता है. हाल ही में भतीजे के रिश्ते के सिलसिले में गांव आया हुआ था. गुरुवार को फोर व्हीलर गाड़ी से रिश्तेदारी में शामिल होकर घर वापस आया था. इसी दौरान गांव के ही बदमाश राम हरि ने अपने सहयोगी नानू जाट और दो अन्य नकाबपोश बदमाशों के साथ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस घटना में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोलियां फोर व्हीलर गाड़ी में लगी है. वारदात में महेंद्र सिंह बाल-बाल बच गया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे थे. 

पुलिस को मौके से मिले 10 खाली खोखे

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से गांव में सनसनी फैल गई. दो बाइकों पर सवार होकर बदमाश गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित फाइनेंस कर्मचारियों के मालिक ने बसेड़ी पुलिस थाने को अवगत कराया. एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है. मौके से पुलिस ने कारतूस के खाली 10 खोखे बरामद किए हैं.

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका. आगे उन्होंने बताया पीड़ित ने दो नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बारात निकलने से पहले दूल्हों पर लाठी-डंडों से हमला, मारपीट कर किया बुरा हाल, वीडियो हो रहा वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close