Rajasthan School Closed: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है. प्रदेश में दो दिनों में कई शहरों का तापमान गिरा है. हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. यह पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच तापमान गिरने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. कुछ जिलों में 9 जनवरी तो कुछ जिलों में 11 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है.
दौसा में 7 जनवरी की छुट्टी का ऐलान
दौसा में तापमान इन दिनों 10 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि यहां शीतलहर का भी प्रभाव देखा जा रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने नौनिहालों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया है. दौसा के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने सोमवार (6 जनवरी) को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है. दौसा जिले में एक दिन शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गईहै. इसके तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के बच्चों के स्कूलों को 7 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है.
भरतपुर में 7 से 9 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
भरतपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले 4-5 दिन में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट की संभावना है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं आदेश में कहा गया कि आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
धौलपुर में भी 7 से 9 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी
धौलपुर स्थानीय प्रशासन ने भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए छुट्टी का आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल को 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बंद किये जाएं.
कोटा में भी 9 जनवरी तक स्कूल बंद
जिला कलेक्टर ने कोटा में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि आगामी 9 जनवरी तक स्कूल को में छुट्टी घोषित की जाती है.
श्री गंगानगर में 11 जनवरी तक स्कूल बंद
राजस्थान के बॉडर्र इलाके में स्थित श्री गंगानर में भी जिला कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा की है. जिला कलेक्टर मंजू चौधरी ने आदेश जारी कर कहा है कि 7 जनवरी से 11 जनवरी तक 1 से 8वीं तक की कक्षा के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है.
कोटपूतली-बहरोड़ में भी 11 जनवरी तक छुट्टी
कोटपूतली-बहरोड़ में भी जिलाधिकारी ने 7 से 11 जनवरी तक की छुट्टी की घोषणा की है. यहां कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल में 11 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है.
चित्तौड़गढ़ में भी 7 से 9 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर शीतलहर के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया हैं. सभी सरकारी व गैर सरकारी कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 7 से 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं. यह अवकाश केवल छात्र-छात्रों के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ को स्कूल जाना होगा.
बीकानेर में 11वीं तक के बच्चों को 7 से 11 जनवरी तक छुट्टी
शीतलहर के मद्देनजर बीकानेर जिले में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई है. बीकानेर में 11वीं तक के बच्चों को सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषणा की गई है. जिलाधिकारी नम्रता वृष्णि ने इस बारे में आदेश जारी किया है और कहा है कि इसकी अवहेलना करने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भीलवाड़ा और करौली में 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा
भीलवाड़ा ने शीतलहर की वजह से जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में 7 और 8 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है. करौली में भी 7 और 8 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है. जबकि करौली में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सुबह 10 बजे स्कूल बुलाने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी 1 से 8वीं तक स्कूल में 7 और 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा हो गई है. जबकि अलवर में भी अवकाश की घोषणा की गई है.
आपको बता दें, 25 दिसंबर को राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. जबकि 6 जनवरी से स्कूल खुलने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल खुल गए हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Paper Leak In Rajasthan: जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, पेपर लीक से जुड़े गिरोह का भांडाफोड़; 14 आरोपी गिरफ्तार