जोधपुर में मिला महिला का सिर कटा शव, पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुटी

पुलिस महिला का सिर कटा शव मिलने के मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. हत्या या ट्रेन से कटकर मौत की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
घटनास्थल जहां मिला था शव
जोधपुर:

जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना हल्का के न्यू पावरहाउस क्षेत्र के पास झाड़ियों में रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि बरामद शव एक महिला का है, जिसका सिर कटा हुआ है. पुलिस के अनुसार शव दो या तीन दिन पुराना लग रहा है. महिला की उम्र 55 से 60 साल के बीच बताई जा रही है. 

पुलिस कमिश्नर बनाए हुए हैं नजर

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. घटना स्थल पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. शुरुआत में तो ये एक हत्या का मामला ही नजर आ रहा है. ऐसी घटनाओं से जोधपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. ये जिला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर भी है. साथ ही केद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी जोधपुर से ही हैं. 

ये भी पढ़ें : बैरिकेड्स तोड़कर भागते हुए तस्करों ने पुलिस पर किया गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, हुए गिरफ्तार

पुलिस अभी कुछ भी कहने से रही है बच

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि "महिला के शव की पहचान होने पर हालात साफ होंगे, पुलिस की टीमें अपना कार्य कर रही हैं, इस वक्त यह मानकर चल रहे हैं कि यह घटना किसी ट्रेन से कटने की वजह से हुई होगी. साथ ही हम हत्या और हादसा दोनों एंगल से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article