
नाकाबंदी तोड़कर भागते हुए तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया प्रतपागढ़ जिले के अरनोद से तस्करी करके मादक पदार्थ ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियों गाड़ी को दौड़ाकर भागने का प्रयास किया, इस भागमभाग में स्कॉर्पियों बेकाबू हो गई और पुलिस के लगाए बैरिकेट्स को तोड़ती हुई, स्कूटी को टक्कर मार दी. इन तस्करों ने खमेरा के थानाधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिससे उन्हें चोट लग गई. लेकिन पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ लिया और स्कॉर्पियो गाड़ी भी अपने कब्जे में कर ली.

पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से काले रंग की स्कॉपियो आ रही थी जिसकी सूचना पर खमेरा थाने के थानाधिकारी ने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन इनकी गाड़ी एक स्कूटी को टक्कर मारते हुए घाटोल की ओर निकल भागी.
खमेरा पुलिस ने घाटोल थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिस पर नाकाबंदी की गई. घाटोल पहुंचने और नाकाबंदी देख
स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी वापस मोडी और खमेरा की ओर भागने लगा. इस दौरान चालक थाने के बाहर लगाए बेरिकेट्स तोड़ता हुआ आगे निकला, किंतु बस स्टैँड के समीप गाड़ी के टायर जाम हो गए. इस पर चालक और उसका साथी गाड़ी से
निकलकर भागने लगे, जिन्हें दोनों थानों की पुलिस ने नाथूखेड़ी की ओर घेरा देकर पकड़ लिया. थानाधिकारी बुनकर ने बताया
कि मामले में देवलदी अरनोद प्रतापगढ़ निवासी रहमान खान पुत्र अशरफ खान और शाहिद खान को पकड़ा है.
उनसे पूछताछ की जा रही है.
तस्करों की गाड़ी का नंबर मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है. इस तरह की घटना से समझा जा सकता है कि तस्करों का मनोबल कितना बड़ा हुआ है. इस घटना में पुलिसकर्मी सोमलाल भी चोटिल हुआ है.