शाहपुरा के MBBS छात्र राहुल ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम, कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस से लाया गया था जयपुर

बीते 8 अक्टूबर को कॉलेज की लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान राहुल को अचानक ज़ोरदार चक्कर आए. इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं. कई संगठनों की मदद से राहुल को एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया, जहां पर SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल घोसल्या (फाइल फोटो- X)

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के शाहपुरा निवासी MBBS छात्र राहुल घोसल्या आखिकार जिंदगी मौत की जंग हार गया है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 12 दिन तक चले इलाज के बाद रविवार को राहुल घोसल्या ने दम तोड़ दिया. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते दिन एसएमएस अस्पताल में राहुल घोसल्या का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने राहुल के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे. राहुल को बीते 21 अक्टूबर को कजाकिस्तान से एयर एम्बुलेंस करके जयपुर लाकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8 अक्टूबर को हुआ था ब्रेन हेमरेज

शाहपुरा के नया बास का रहने वाला राहुल घोसल्या कजाकिस्तान के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. बीते 8 अक्टूबर को कॉलेज की लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान राहुल को अचानक ज़ोरदार चक्कर आए. इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं. हॉस्टल में प्राथमिक उपचार के बाद भी जब राहुल की हालत नहीं सुधरी, तो डॉक्टरों ने जांच की और ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की.

29 अक्टूबर को राहुल का हालचाल जानने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

इसके बाद राहुल को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बाद में कई संगठनों की मदद से राहुल को एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया, जहां पर SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में राहुल के इलाज के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे. 

SMS अस्पताल में 10 दिन से अधिक चला इलाज

एसएमएस अस्पताल में 10 दिन से अधिक समय तक चले इलाज के बाद राहुल घोसल्या ने रविवार (02 नवंबर) को दम तोड़ दिया है. राहुल की मौत पर कांग्रेस प्रदेश गोविंद सिंह डोटासरा ने संवेदना व्यक्त की है. डोटासरा ने एक्स पर लिखा, "जयपुर के शाहपुरा निवासी MBBS के छात्र राहुल घोसल्सा के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है, राहुल के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है"

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: प्रसव के कुछ घंटे बाद मां ने नवजात से फेरा मुंह, लावारिस हालत में अस्पताल के बाहर छोड़कर हुई गायब

जयपुर: स्कूल में चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ी, फिर नीचे लगा दी छलांग... छात्रा के कूदने की आई तस्वीर

Advertisement