Shri Krishna Janmashtami: राजस्थान के अलग-अलग मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. कान्हा के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भक्ति भाव में भक्त श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे हैं. कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी जीवंत झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बन रही है. विशेष सजावट और भक्ति संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इस्कान मंदिर पहुंचे सीएम
जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में इस्कान मंदिर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जयपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में शोभायमान श्री गिरिधारी दाऊजी सहित श्री राधा मदनमोहन जी और श्री गौर निताई जी की सपरिवार पूजा-अर्चना की. इससे पहले दिन में सीएम ने जयपुर के गोविंद देव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
मदन दिलावर ने किए दर्शन
उधर हाड़ौती के श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी पर देर रात भजन संध्या का आयोजन भी किया गया. मंत्री मदन दिलावर और हीरालाल नागर ने जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन कर सभी को शुभकामनाएं दी. भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम मंदिर समिति द्वारा किए गए हैं.
मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धौलपुर के मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. सबसे अधिक धौलपुर के रस राधा बिहारी मंदिर और तीर्थराज मचकुंड पर श्रद्धालु उमड़े हैं. यहां पर रात 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में परमपिता परमात्मा योगेश्वर श्री कृष्ण भगवान का अवतार हुआ. भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मंदिर प्रबंधन ने मध्यरात्रि 12 बजे तक दर्शन की व्यवस्था की है.
श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की जा रही है. घर-घर में छोटे बच्चों के श्री कृष्ण भगवान के स्वरूप भी बनाए जा रहे हैं. रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने के बाद श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे.
राजसमंद के पुष्टिमार्गीय मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. यहां पर भी कान्हा के जन्म के बाद 21 तोपों की सलामी के साथ कान्हा का स्वागत किया गया. वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी नाथद्वारा में आज लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. तृतीय पीठ प्रन्यास के द्वारकाधीश मंदिर में भी भीड़ उमड़ी है.
रात 12 बजे श्याम स्वरूप होंगे दर्शन
वहीं, सीकर के खाटूश्याम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. आज दिनभर जन्माष्टमी की भारी भीड़ के बाद अब बाबा श्याम के दरबार में संध्या आरती के बाद देर रात 10:00 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए. बाबा श्याम का पंचामृत से शाही स्नान करवाने के बाद देर रात 12:00 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही बाबा के कृष्णमई श्याम स्वरूप के दर्शन सभी भक्तों को हुए और बाबा श्याम की महा आरती की गई.
Jaipur में आंखोका मंदिर जहां पत्थरों में भी झलकती है Sri Krishna की मुस्कान: देखें वीडियो
यह भी पढे़ं-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचे सीएम भजनलाल, पत्नी संग की पूजा अर्चना
जयपुर के मंदिर में श्रीकृष्ण की चमत्कारी मूर्ति, पल्स रेट से चलती है हाथ में बंधी घड़ी