हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में घायलों को युवक ने पहुंचाया अस्पताल, जज्बा देख IG ने किया सम्मानित

आज हमारे समाज के हर युवा को शुभम झालानी से प्रेरणा लेनी चाहिए और दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हुए उनकी जान बचाने का महान कार्य करना चाहिए. जिससे दुर्घटना में मरने वालों का अनुपात कम हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा के IG से सम्मानित होते शुभम झालानी की तस्वीर

Rajasthan News: आए दिन सड़क पर दुर्घटना देखने को मिलती है. कई लोग तो मौके पर उपचार न पाने से अपना दम तोड़ देते हैं. सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. ऐसा करके हम किसी मरते हुए को नया जीवनदान दे सकते हैं. गौरतलब है कि दौसा (Dausa) जिले में पिछले दिनों एक्सप्रेस हाईवे पर हुई दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले बांदीकुई के समाजसेवी शुभम झालानी को आईजी अनिल टांक ने सम्मानित किया है. शुभम ने भी घायलों के जान को बचाने में तत्परता दिखाई थी.

हाईवे पर घायलों की मदद

इस बदलते दौर में लोगों के पास समय नहीं होने के साथ एक दूसरे की मदद करने के भाव भी कम होने लगे हैं. लेकिन कुछ लोग आज भी दुनिया में ऐसे है जो लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. समाजसेवी शुभम झालानी दौसा जिले के वह शख्स है. जिन्होंने 12 मई को एक्सप्रेस हाईवे पर हुए लोगों की जान बचाने का काम किया था. वैसे तो समाजसेवी झालानी हमेशा सड़क दुघर्टना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और पुलिस के सहयोग करने के लिए तत्पर रहते है.

Advertisement

दुर्घटना पीड़ित को पहुंचाया था अस्पताल

राजस्थान पुलिस के आई जी अनिल टांक ने आज शुभम झालानी को जयपुर में राजस्थान पुलिस का एक मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मामला दौसा जिले के बांदीकुई थाने इलाके में 12 मई 2024 का है. जहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. एंबुलेंस सूचना होने पर घायलों को अपनी निजी कार से पीड़ित लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जानें डाक विभाग की यह नई स्कीम, मात्र 755 रुपये में मिलेगा 15 लाख तक का लाभ! 

Topics mentioned in this article