SI Paper Leak मामले में हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की बहस पूरी, सरकार का जवाब बाकी... 4 अगस्त की तारीख तय

1 अगस्त को हुई सुनावाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बहस पूरी कर ली गई, जबकि राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाना बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान हाई कोर्ट

SI Paper Leak Case: राजस्थान में बहुचर्चित एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वहीं शुक्रवार (1 अगस्त) को भी हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की गई. 1 अगस्त को हुई सुनावाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बहस पूरी कर ली गई, जबकि राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाना बाकी है. सरकार के जवाब के लिए न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है.

प्रक्रिया को रद्द करने की मांग

याचिकाकर्ता की ओर से भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई है. याचिका में यह तर्क भी दिया गया कि पेपर लीक के चलते मेरिट पर असर पड़ा है और ईमानदार अभ्यर्थी इससे वंचित हुए हैं.

सरकार नहीं करेगी तो न्यायलय लेगी फैसला

इससे पहले की सुनवाइयों में कोर्ट ने राज्य सरकार और आरपीएससी से कड़े सवाल पूछे थे और कहा था कि यदि सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो न्यायालय स्वयं आवश्यक आदेश पारित करेगा. राज्य सरकार की ओर से यह रुख सामने आया है कि भर्ती परीक्षा पूरी तरह रद्द करने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि अब तक की जांच में केवल सीमित संख्या में अभ्यर्थियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. सरकार का मानना है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना हजारों अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा. अब 4 अगस्त को होने वाली सुनवाई में राज्य सरकार अपना पक्ष अदालत के समक्ष रखेगी.

यह भी पढ़ेंः Jaipur: डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी... बेटी को मारने की धमकी, आरोपी ने भेजा अंग्रेजी में लेटर

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीकर: शेखावाटी विश्वविद्यालय में NSUI, ABVP और SFI के छात्र आपस में भिड़े, फीस बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद