Rajasthan SI Paper Leak Case: आरपीएससी का कोई धणीधोरी है क्या? RPSC की परीक्षा में कुछ भी हो सकता है. किसी भी तरह की चोरी हो सकती है... और भी बहुत कुछ. ऊपर लिखी बातें मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जज समीर जैन से मुंह से निकली. समीर जैन की अदालत में मंगलवार को एसआई पेपर लीक से जुड़े मामले में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को तगड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने सरकार की ओर से मामले की पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह को यहां तक कह दिया कि “क्या मैं लिख दूं कि आपके पास रिकॉर्ड नहीं है?”
अब इस मामले में बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे फिर सुनवाई शुरू होगी. सुनवाई को दौरान आरपीएससी के चेयरमैन (कार्यवाहक) कैलाशचंद्र मीणा और मामले की जांच कर रही एसओजी के एडीजी वीके सिंह को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल राजस्थान के बहुचर्चित SI भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक से जुड़े मामले में सोमवार से राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है. मंगलवार को जस्टिस समीर जैन की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान SOG के एडीजी वीके सिंह, RPSC के चेयरमैन कैलाश चंद्र मीणा (कार्यवाहक) वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे.
SOG के ADG वीके सिंह ने बताया- कई गैंग ने अपने-अपने माध्यम से लीक कराए पेपर
सुनवाई के दौरान SOG के ADG वीके सिंह ने बताया- सभी गैंग ने अपने-अपने माध्यम से पेपर लीक करा कर अभ्यर्थियों को पेपर दिया. इससे वे पेपर पास कर पाए. जगदीश विश्नोई गैंग ने पेपर लीक किया. साइट हैंडलर की मदद से अभ्यर्थियों ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पेपर पढ़ाया गया. इन्हीं साइट हैंडलर्स में से किसी ने व्हाट्सएप पर पेपर भेज दिया.
कोर्ट ने पूछा- RPSC ने कोई एफआईआर क्यों नहीं करवाई
कोर्ट ने पूछा कि क्या राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कोई एफआईआर दर्ज की है. इस पर वीके सिंह ने कहा कि नहीं. इसपर कोर्ट ने फिर RPSC के चेयरमैन से पूछा कि जब आपके दो मेंबर संलिप्त हैं. जब आपकी सारी जिम्मेदारी है तो आपने FIR क्यों नहीं दर्ज की. कोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाई. उन्होंने पूछा कि आपके सदस्य जब संलिप्त हैं तो आपने कैसे FIR दर्ज नहीं की. आपके सदस्य आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं. आपको FIR करनी चाहिए थी.
वीके सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तम दाधीच के पास भी पेपर पहले से था. कोर्ट ने पूछा कि उनके पास कैसे पेपर आया. इस पर वीके सिंह ने कहा कि यह अभी पता नहीं चला है लेकिन वे रामू राम राईका के गांव के हैं. उनके करीबी हैं. हरियाणा गैंग ने भी अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया गया.
इस पर कोर्ट ने कहा कि आप यह कहना चाहते हैं कि अलग अलग गैंग ने अलग अलग जगहों पर पेपर पहुंचाया है और RPSC के सदस्यों की भी संलिप्तता रही है. साथ ही उनका इंट्रेस्ट भी रहा है. वीके सिंह ने कहा - हां. वीके सिंह ने कहा कि इस दौरान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा भी हुई. इसमें भी पेपर लीक हुआ.
यह संस्था (RPSC) मर चुकी है क्याः हाईकोर्ट
कोर्ट ने RPSC के चेयरमैन से पूछा कि आपने इस मामले में FIR दर्ज की. चेयरमैन ने कहा, "नहीं." इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या यह संस्था मर चुकी है? कोर्ट ने पूछा कि क्या RPSC के चेयरमैन संजय क्षोत्रिय को आरोपी बनाया गया है. इस पर वीके सिंह ने कहा नहीं. कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने उन्हें क्लीन चिट दी है.
अभी की चोरी के बारे में 3-4 साल बाद पता चलेगाः कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि आपकी जांच से लगता है कि RPSC की परीक्षा में कुछ भी हो सकता है. किसी भी तरह की चोरी हो सकती है. इस पर वीके सिंह ने कहा कि उस समय होती थी. कोर्ट ने कहा, "अभी का तो पता नहीं. यह भी बाद में पता चलेगा." इस पर कोर्ट ने कहा कि अभी का मामले की जानकारी 3-4 साल बाद पता चलेगी.
'आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति के समय उनका बैकग्राउंड चेक होता है क्या'
कोर्ट ने कहा कि सरकार जब RPSC के सदस्यों की नियुक्ति करती है तो क्या उनकी जिम्मेदारी भी तय करती है? क्या उनका बैकग्राउंड चेक होता है? यह मामला सिर्फ 800 लोगों से जुड़ा नहीं है. अब इसके कई आयाम हैं. कोर्ट ने वीके सिंह से पूछा कि आपने रिकमेंड कैसे किया? क्या आपसे किसी ने ऐसा कहा था? इस पर वीके सिंह ने कहा कि नहीं. मैंने अपनी तरफ से दिया है.
इतने बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ, इसे कैसे तय किया जाएगाः कोर्ट
कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह से पूछा - जब बुनियादी तौर पर इसमें गड़बड़ी थी. और जब RPSC को पता चला कि इसमें गड़बड़ी हुई है तो क्या RPSC इसे रद्द करने की शक्ति रखती है? इस पर विज्ञान शाह ने कहा कि RPSC रिकमेंड कर सकती है लेकिन इसके लिए फर्जी और सही अभ्यर्थियों को अलग अलग करना जरूरी है. कोर्ट ने कहा कि अगर इतने बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है तो इसे कैसे तय किया जाएगा.
बुधवार को लगातार तीसरे दिन होगी सुनवाई
विज्ञान शाह ने कहा कि हम इसीलिए इसकी पूरी जांच कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि SIटी तो जांच कर रही है. SIटी ने बताया है कि इतने बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है तो आप क्या मान रहे हैं? क्या आप SIटी पर भरोसा नहीं कर रहे? कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि हमने सभी डॉक्यूमेंट मांगे थे. यह अपने क्या दिया है? कोर्ट ने तल्खी पर विज्ञान शाह ने कहा कि कल सभी डॉक्यूमेंट कोर्ट में पेश कर देंगे. अब इस मामले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी.
यह भी पढे़ं - क्या RPSC मर चुकी है... SI पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट सख्त, SOG से पूछा- क्यों नहीं दर्ज कराई FIR?