Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले से SI भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद सियाणा निवासी 30 साल के प्रकाश कुमार माली का परिवार गहरे सदमे में है. परीक्षा परिणाम आने के बाद घर में खुशियां मनाई गई थीं, मिठाई बांटी गई थी, लेकिन कोर्ट के आदेश ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं.
''शादी भी इस नौकरी का इंतजार करते हुए टाल दी थी''
प्रकाश की मां पूरण देवी ने भावुक होकर कहा, "मेरे बेटे ने दिन-रात मेहनत कर यह परीक्षा पास की थी. अब उसकी पांच साल की मेहनत पर पानी फिर गया. उसकी शादी भी इस नौकरी का इंतजार करते हुए टाल दी थी. "परिवार के मुताबिक, प्रकाश सहित तीन भाई हैं, दिवेश कुमार, प्रकाश कुमार और महेंद्र कुमार. पिता थानाराम चाय की होटल चलाते हैं, जबकि बड़ा भाई व्यापार के लिए प्रवास में है.
''दूसरी परीक्षा देने की उम्र भी निकल गई''
प्रकाश की स्कूली पढ़ाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सियाणा से हुई और कॉलेज की पढ़ाई भीनमाल और जोधपुर से की. फिलहाल वह अजमेर में si ड्रेनिंग में है. मां पूरण देवी ने कहा, "अब वह 30 साल का हो गया है. दूसरी परीक्षा देने की उम्र भी निकल गई. हमारे घर की सारी खुशियां छिन गईं. इन आंसुओं को कौन पोंछे?"
यह भी पढ़ें-
किरोड़ी ने कहा- नेतागिरी भुला दूंगा, बेनीवाल बोले- तुम बिकाऊ हो, SI भर्ती पर लाइव डिबेट में तू-तड़ाक
LIVE: SI भर्ती 2021 रद्द होने के बाद अब क्या करेंगे सफल अभ्यर्थी? अब शुरू हुई पक्ष विपक्ष की सियासत