SI Paper Leak 2021: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ा मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता कैलाश चंद शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की है. गौरतलब है कि 8 सितंबर को डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें भर्ती को रद्द करने का फैसला सुनाया गया था.
अब इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं, चयनित अभ्यर्थियों की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर कर दी गई है ताकि बिना उनकी बात सुने कोई आदेश पारित न किया जा सके. बताया जा रहा है कि यह याचिका आज सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर दायर हुई है.
डिविजन बेंच ने पलटा था फैसला
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने वाले आदेश पर 8 सितंबर को फिर बड़ा फैसला आया था. एसआई भर्ती 2021 में चयनित अभ्यर्थियों की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी दी. 2021 की SI भर्ती रद्द करने के आदेश पर हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने रोक लगाई दी. चयनित एसआई का कहना था कि सरकार भर्ती रद्द करने के पक्ष में नहीं थी.
दरअसल, एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने के सिंगल बेंच के फैसले को 03 सितंबर को हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी गई थी. डबल बेंच में याचिका दाखिल करते हुए चयनित एसआई ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले से वे विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी.
सिंगल बेंच के फैसले पर लगाई रोक
अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है, नियुक्तियां मिल चुकी हैं. ऐसे में इस स्तर पर पूरी तरह से भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता है. इसके बाद सोमवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच में सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद फिलहाल सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लग गई है.
859 पदों के लिए थी भर्ती
बता दें कि 2021 की जिस सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर इतना बवाल हुआ है और लंबे समय के बाद भर्ती को रद्द करने का फैसला आया. वह भर्ती सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए थी. RPSC ने कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए 2021 में विज्ञापन दिया और परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा के दौरान बड़े स्तर पर पेपर लीक की बात सामने आई.
50 से अधिक ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
2021 की एसआई भर्ती में फर्जीवाड़े और पेपर लीक में आरपीएससी मेंबर तक की संलिप्तता पता चली. जिस पर एसओजी ने जांच के बाद 50 से अधिक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत पेपर लीक मामले शामिल लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, SI पेपर लीक में शामिल रहे कई लोगों को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें- बेटी का सर्टिफिकेट गलत है... तो जेल जाएगी, बीजेपी विधायक ने लगाया मंत्रियों पर तूल देने का आरोप