SI Exam: एसआई भर्ती मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, भरतपुर से प्रोबेशनर SI को राउंडअप करके ले गई जयपुर

Bharatpur: एसओजी टीम ने भरतपुर जिला स्पेशल टीम को सूचना दी और फिर देर शाम को प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को राउंडअप कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जांच के दौरान प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा का नाम सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है.

Paper Leak in Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा मामले में एसओजी टीम ने भरतपुर में कार्रवाई की है. एजेंसी ने एक प्रोबेशनर एसआई को राउंड अप किया है. अब इसे जयपुर मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जाएगी.एसआई भर्ती परीक्षा प्रकरण में मामले की जांच जारी है. इसी जांच के दौरान भरतपुर लाइन में तैनात प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा का नाम भी सामने आया है. एसओजी एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. एसओजी टीम ने भरतपुर जिला स्पेशल टीम को सूचना दी और फिर देर शाम को प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को राउंडअप कराया गया. डीएसटी ने राउंडअप किए गए एसआई के बारे में एसओजी टीम को जानकारी देते हुए उद्योग नगर थाने में रखा. 

पिछले साल एसपी ऑफिस में तैनात को SI भी हुआ था गिरफ्तार

एसओजी टीम सुबह भरतपुर पहुंची और प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को साथ लेकर जयपुर रवाना हुई .प्रोबेशनर एसआई से एसओजी टीम जयपुर मुख्यालय कार्यालय में पूछताछ करेंगी. इससे पहले भी पेपर लीक मामले में एक साल पहले ही एसओजी टीम ने भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात एसआई जगदीश सियाग को भी पकड़ा था. जगदीश सियाग एसपी ऑफिस में रीडर के पद पर तैनात था. उसकी साल 2014 की एसआई भर्ती परीक्षा में 23 वीं रैंक आई थी. 

Advertisement

करीब 90 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

वहीं, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक और गड़बड़ी मामले में एक के बाद एक कार्रवाई लगातार जारी है. साथ ही हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई चल रही है.

Advertisement

अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक केस में करीब 50 ट्रेनी एसआई समेत 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की सेवाएं समाप्त भी कर दी गईं. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, कोटा और बीकानेर में भी एसआई बर्खास्त हो चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः घर में ही पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की म‍िली लाश, बदबू आने पर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को दी सूचना

Topics mentioned in this article