Cabinet Expansion in Rajasthan: राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल का शनिवार को विस्तार होना है और इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. ऐसे में बीकानेर से भी तीन नाम मंत्रीमंडल के लिए चर्चा में हैं. पहला नाम है बीकानेर पश्चिम से जीते जेठानन्द व्यास, बीकानेर पूर्व से चौथी बार लगातार चुनाव जीती सिद्धि कुमारी, सुमित गोदारा भी भाजपा के मजबूत नेता माने जाते हैं जिन्हें मंत्रीमंडल में शामिल करने की संभावना जताई जा रही है.
बीकानेर पश्चिम से जेठानन्द व्यास का है मजबूत दावा
बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. बुलाकी दास कल्ला को 20 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा कर चुनाव जीते जेठानन्द व्यास ने पहली बार ही चुनाव लड़ा और डॉ. कल्ला जैसे वरिष्ठ नेता को हरा कर फतह हासिल की. गौरतलब है की कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि रखने वाले जेठानन्द व्यास चुनाव से थोड़े समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले वे हिन्दू जागरण मंच से जुड़े हुए थे. भाजपा में आते ही पार्टी ने विधानसभा चुनावों में उन्हीं पर दांव लगाया और कामयाब रही.
चौथी बार लगातार चुनाव जीती सिद्धि का मंत्री बनना लगभग तय
बीकानेर से मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने के लिए जिस दूसरे नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं वह नाम है बीकानेर पूर्व से चौथी बार लगातार चुनाव जीती सिद्धि कुमारी. सिद्धि राजपरिवार से ताअल्लुक रखती हैं और इस बार चौका लगाते हुए उन्होंने कांग्रेस के बीकानेर शहर ज़िला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को 19 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हराया.
सिद्धि कुमारी का हालांकि जनता में अमूमन ज़्यादा संपर्क नहीं रहता, लेकिन बावजूद इसके अवाम में बहुत लोकप्रिय हैं और यही वजह है की हर बार किसी ना किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को हराते हुए सिद्धि फतह हासिल करती हैं. बीकानेर की अवाम सिद्धि कुमारी को मंत्री बनाए जाने की उम्मीदें भी बांधे हुए है.
लूणकरणसर सीट से दूसरी बार जीते सुमित गोदारा के भी मंत्री बनने के कयास
सुमित गोदारा भाजपा के मजबूत नेता माने जाते हैं और हालिया विधानसभा चुनावों में लूणकरणसर सीट से दूसरी बार उन्होंने जीत हासिल की है. हालांकि ये उनका तीसरा चुनाव था. वे अपना पहला चुनाव एक ज़माने में भाजपा में रहे समाजवादी नेता स्वर्गीय माणिक चन्द सुराणा से हार गए थे, लेकिन उससे अगले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री रहे वीरेन्द्र बेनीवाल को हराया और विधायक की कुर्सी जा बैठे.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें कांग्रेस की कलह का फ़ायदा मिला और कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. राजेन्द्र मूंड को 8 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हरा कर एम एल ए की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा. सुमित गोदारा का नाम भी मंत्री मंडल के लिए फाइनल माना जा रहा है.
बीकानेर से इतने लोगों को मंत्री बनाने कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि असल में होना वही है जो बीजेपी का आलाकमान तय करेगा. पिछली कांग्रेस सरकार में भी बीकानेर से तीन मंत्री थे. उसी के आधार पर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद भाजपा सरकार भी तीन मंत्री बनाकर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की जनता को नए साल का तोहफ़ा दे सकती है.
यह भी पढ़ें- प्रताप सिंघवी, मदन दिलावर, पुष्पेंद्र सिंह... राजस्थान कैबिनेट में कौन-कौन बनेंगे मंत्री? सामने आई लिस्ट