राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव बेरी की प्रगतिशील महिला किसान संतोष देवी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ है. संतोष देवी को यह निमंत्रण राष्ट्रपति भवन दिल्ली आने के लिए भेजा गया है. छोटे से गांव बेरी की नवाचारी महिला किसान संतोष देवी को राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने पर शेखावाटी सहित अंचल के लिए गर्व की बात है.
डाक से भेजा गया निमंंत्रण पत्र
जानकारी के अनुसार, यह निमंत्रण बुधवार को डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसकी खबर मिलते ही बेरी गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई. राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के विशेष कार्यक्रम में देशभर से विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग शामिल होते हैं. उनके चयन को महिला सशक्तिकरण और किसानों के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है.

गांव वालों को गर्व, बधाई दी
गांववासियों और परिजनों ने संतोष देवी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य महिला किसानों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
राजस्थान में सेब की खेती
संतोष देवी ने कहा कि राष्ट्रपति का न्योता उनकी 17 साल की मेहनत का परिणाम है. यह सम्मान देश के किसानों का सम्मान है. संतोष देवी ने बताया कि उन्होंने जैविक तरीके से पौधों को तैयार किया है. रसायन बिल्कुल भी नहीं डाला. पेड़ में 770 ग्राम तक के अनार के फल लगे. हिमाचल और जम्मू कश्मीर के सेब को राजस्थान में पैदा किया. उन्होंने बेटी को दहेज में पौधे दिए. समधी को 501 पौधे दिए थे, जिसका बगीचा तैयार किया है.
संतोष देवी ने कहा कि परिवार और रिश्तेदार में बहुत खुशी है. समधी जी मिठाई बांट रहे हैं. पूरा परिवार और रिश्तेदार खुश है. उन्होंने लोगों से जैविक खेती करने की अपील की है.