Rajasthan News Live Updates 20 January 2026: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद निर्णायक है. एक तरफ जहां हजारों युवा रीट मेन्स परीक्षा (REET Mains Exam Paper 2026) के आखिरी दिन अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं मौसम विभाग (IMD) की एक नई चेतावनी ने किसानों और आम जनता की धड़कनें बढ़ा दी हैं. लेकिन आज की सबसे बड़ी हलचल सियासत के गलियारों में है, जहां भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के बीच कांग्रेस ने 'वोट चोरी' का एक ऐसा मुद्दा छेड़ दिया है जिसने चुनाव आयोग तक को कटघरे में खड़ा कर दिया है. आखिर क्यों कांग्रेस कह रही है कि 45 लाख वोट काट दिए गए? और क्या 22 जनवरी की बारिश रीट के नतीजों के बाद होने वाली नियुक्तियों में बाधा बनेगी? पूरी कहानी के लिए अपडेट्स देखते रहें.
Here Are The Live Updates of Rajasthan News Today
LIVE TV
पीएम मोदी ने थपथपाई नितिन नबीन की पीठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर नितिन नबीन ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. तब पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई.
इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आदि नेताओं ने भी नितिन नबीन को माला पहनाकर उन्हें बधाई थी.
Nitin Nabin LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन किया
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन किया.
भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी अभिनंदन में उपस्थित थे.
नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
Rajasthan News LIVE: बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, 15 यात्री खून से लथपथ
हनुमानगढ़ के रावतसर में मेगा हाईवे पर आज मौत का कोहरा कहर बनकर टूटा. एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग कांप उठे और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
रावतसर सीआई ईश्वरानंद मय जाब्ता ने मोर्चा संभालते हुए सभी घायलों को तुरंत रावतसर सीएचसी (CHC) पहुंचाया है. आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए हैं और हाईवे पर चीख-पुकार मच गई.
Rajasthan News LIVE: नशे में धुत कार चालक ने स्कूली बच्चे को कुचला
जालोर के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. पावटी गोलियां गांव में शराब के नशे में धुत एक बेकाबू कार चालक ने मासूम स्कूली बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया.
चश्मदीदों का कहना है कि रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चे को कुचलने के बाद कार दीवार से जा टकराई. हादसे में बच्चे के दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए हैं और उसे मरणासन्न हालत में गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया है.
गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है कि चालक नशे में टल्ली था और मौत बनकर सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा था. गनीमत रही कि अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए वरना आज कई घर उजड़ जाते. पुलिस ने चालक को दबोच लिया है.

Karauli News LIVE: सट्टा किंग और दंगा आरोपी अमीनुद्दीन का पट्टा निरस्त
करौली नगर परिषद ने अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में स्थित एक विवादित मिश्रित पट्टे को निरस्त कर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह भवन सट्टा किंग और करौली दंगों के मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन खान का है, जो पूर्व सभापति रशीदा खातून का पुत्र है और वर्तमान में ऑनलाइन गेमिंग व दंगे के आरोप में जेल में बंद है.
जांच में सामने आया कि न्यायालय के पुराने आदेशों की अनदेखी करते हुए और तथ्यों को छिपाकर मंदिर जाने के 5 फीट रास्ते को ही गायब कर दिया गया था. कार्यवाहक आयुक्त प्रेम राज मीणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बिना पुराना पट्टा निरस्त किए जारी किए गए इस संशोधित पट्टे में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 73(बी) के तहत अब इस पट्टे के आधार पर किया गया कोई भी लेन-देन शून्य माना जाएगा.
Rajasthan Road Accident LIVE: भीलवाड़ा के जहाजपुर में दो ट्रकों के बीच भीषण भिड़ंत
भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में स्वस्ति धाम के पास आज दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक अंदर ही फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है. घायल चालक उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर सुचारु कराया गया.

Rajasthan Weather LIVE: घने कोहरे का कहर, सुबह टहलने निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला
कोटपूतली के बानसूर में आज अलसुबह घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. अलवर रोड स्थित स्वास्थ्य मंदिर के पास टहलने निकले एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चश्मदीदों के अनुसार, विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक को व्यक्ति नजर नहीं आया और टक्कर मारने के बाद वह फरार हो गया.
बानसूर पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.
कोहरे के कारण प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का सुराग लगाया जा सके.
Rajasthan News Today LIVE: NH-52 पर 60 लाख की अवैध शराब जब्त, चावल के कट्टों के नीचे छिपी थी 566 पेटियां
चूरू में डीएसटी (DST) और सदर पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 पर संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रेलर जब्त किया है. रामसरा की रोही और ढाढ़र टोल नाका के पास की गई इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब चावल के कट्टों से लदे ट्रेलर की तलाशी ली, तो नीचे विभिन्न ब्रांड की 566 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी चालक सुमित शर्मा और बाड़मेर निवासी गुरुप्रसाद जाट को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि यह शराब चंडीगढ़ से गुजरात के गांधीधाम ले जाई जा रही थी. चावल की आड़ में तस्करी के इस बड़े नेटवर्क के पीछे कौन है? पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

Rajasthan News LIVE Updates: मंदिर में मांस पकाने के आरोप पर भारी बवाल, साधु और भक्तों को पीटा
अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित चोरोटी पहाड़ की डूंगरी पर बने 'भय पाड़ी आश्रम' में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में मांस पकाने का आरोप लगाकर महात्मा और उनके भक्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी. महात्मा निरंजन दास का आरोप है कि उनके पास अलवर से आए चार भक्त सिर्फ सब्जी-रोटी बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन्हें आश्रम से बाहर निकाल दिया. महात्मा ने इसे मंदिर की जमीन हड़पने की साजिश करार देते हुए कहा कि ये लोग उन्हें यहां से निकालने के लिए आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं.
दूसरी ओर, ग्रामीण लोकेश सैनी का दावा है कि मंदिर की पवित्रता भंग कर वहां मांस पकाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ा. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और 'मांस' के आरोपों की हकीकत और जमीन विवाद के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan News LIVE: 25 लाख रुपये में बना शादी का कार्ड आपने देखा क्या?
जयपुर के जौहरी शिव कुमार ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए आस्था और कला का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने करीब 3 किलो शुद्ध चांदी से एक अनोखा बॉक्सनुमा निमंत्रण पत्र तैयार किया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 128 चांदी के टुकड़ों से बने इस ढांचे को जोड़ने के लिए एक भी कील या पेच का इस्तेमाल नहीं किया गया है. कार्ड में 65 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं, जिसमें भगवान गणेश, शिव-पार्वती और भगवान विष्णु के 10 अवतारों सहित कृष्ण की बाल लीलाओं को बेहद बारीकी से दर्शाया गया है.
पिता का कहना है कि वह चाहते थे कि उनकी बेटी को शादी में सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिले और यह अनमोल उपहार पीढ़ी दर पीढ़ी यादगार बना रहे.



Rajasthan Road Accident: चाकसू में स्टेट हाईवे पर ट्रक पलटा, बिखरीं लोहे की रॉड
जयपुर ग्रामीण के चाकसू कस्बे में कोटखावदा रोड पर सोमवार देर रात एल्युमीनियम और लोहे की रॉड से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया. इस भीषण हादसे के बाद भारी-भरकम रॉड सड़क पर बिखर गईं, जिससे स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर अन्य वाहन नहीं थे, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान टल गया. सूचना पर पहुंची चाकसू पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक और सामान को हटाकर मार्ग खुलवाने की कार्रवाई शुरू की.
Rajasthan News LIVE: 10 लाख के लिए पति ने पत्नी को घर से निकाला!
किशनगढ़ के मदनगंज में एक विवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न की संगीन FIR दर्ज कराई है. पीड़िता कविता कंवर का आरोप है कि 20 तोला सोना और भारी दहेज देने के बावजूद ससुराल वाले 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे 'बांझ' कहकर प्रताड़ित करते थे और दो बेटियां होने पर जुल्म और बढ़ गया. हद तो तब हो गई जब ससुराल वालों ने उसके चरित्र पर लांछन लगाकर उसके शैक्षणिक दस्तावेज जब्त कर लिए और उसे छोटी बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan News LIVE: जयपुर ग्रामीण के रेनवाल में 9 घंटे से 'ब्लैकआउट'
किशनगढ़ रेनवाल में बीती रात 12 बजे से अचानक बिजली गुल होने से आधा दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हैं, जिससे पेयजल आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गए हैं. जांच में सामने आया कि मोहन मंदिर सिनेमा के पीछे 33 हजार केवी लाइन में आउटलोड फॉल्ट आया है, जिसे ठीक करने में तकनीकी टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह से ही पानी न मिलने और घंटों की कटौती से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है. विभाग का कहना है कि मरम्मत का कार्य जारी है, लेकिन तकनीकी जटिलता के कारण बिजली बहाली में अभी कुछ और समय लग सकता है.
नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में हैं और इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
REET Mains LIVE: केंद्रों पर सघन चेकिंग, 'ड्रेस कोड' का सख्ती से पालन
रीट मुख्य परीक्षा के अंतिम दिन आज संस्कृत विषय का पेपर है. केंद्रों पर छात्रों की कतारें लग गई हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी.