सीकर: वीर हनुमान मंदिर परिसर में संपत्ति बोर्ड लगाने पहुंचा नगर परिषद, स्थानीय लोगों के पास पूरे कागजात; जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में सीकर जिले के वार्ड नंबर 40 स्थित वीर हनुमान मंदिर परिसर में नगर परिषद की टीम द्वारा संपत्ति पर बोर्ड लगाने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. कागजात और न्यायालय की डिग्री होने के बावजूद, बिना सूचना के यह कार्रवाई की गई. विरोध के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नगर परिषद के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर शहर के वार्ड नंबर 40 स्थित वीर हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह नगर परिषद की टीम द्वारा नगर परिषद संपत्ति पर बोर्ड लगाने की कोशिश का स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद मंदिर में बोर्ड लगाने गई नगर परिषद टीम को वापस लौटना पड़ा.

मामले की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद नाराज स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने सीकर नगर परिषद कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए मामले में विरोध जताया. 

Advertisement

मंदिर के पास जमीन के पूरे कागज

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड नंबर 40 स्थित कहारों के मोहल्ले में एक मंदिर की जमीन है. जिसके स्थानीय लोगों के पास पूरे कागजात है. स्थानीय लोगों के पास न्यायालय की डिग्री है, 100 साल का पजेशन है और वहां मंदिर भी स्थापित है और सारे कागजात होने के बाद भी आज सुबह नगर परिषद के अधिकारी जाकर नगर परिषद संपत्ति का बोर्ड लगाने लग गए. मामले में स्थानीय लोगों को विधिक नोटिस भी नहीं दिया गया और ना ही कानूनी कार्रवाई की गई. इसके साथ स्थलीय लोगों को इस बारे में जानकारी भी नहीं दी गई। 

Advertisement

ग्रामीणों को नहीं दी कर्रवाई की जानकारी

नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अचानक से मौके पर जाते हैं और भूमाफियाओं की तरह बोर्ड लगाने की कोशिश की गई, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा नगर परिषद विभाग शहर के विकास और स्वच्छ रखने के लिए जाना जाता है. अगर वह इस तरह की हरकत करेगा तो आम नागरिक किससे उम्मीद करेगा.

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर आज स्थानीय लोगों को साथ लेकर नगर परिषद पहुंचे हैं. मामले में नगर परिषद आयुक्त से बात हुई तो उन्होंने बिल्कुल आश्वासन दिया है कि मामले में आगे से इस तरह की कार्रवाई नहीं करेंगे. नगर परिषद आयुक्त ने एक तरह से मौखिक रूप से गलती मानते हुए कहा कि बिना जांच के ही जानकारी के आधार पर टीम को वहां भेज दिया. 

फिर कार्रवाई हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शिवप्रसाद ने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर से कुछ मकान के रास्ते का अवैध पट्टे भी जारी किया गया है, वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि आगे से कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसलिए उम्मीद है कि आगे से नगर परिषद इस तरह की गलती नहीं करेगा अगर फिर से इस तरह की गलती नगर परिषद अधिकारी दोहराएंगे तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बालमुकुंद आचार्य को लाउडस्पीकर ही नहीं इन बाइकर्स से भी है परेशानी, पुलिस के पास जाते ही हुई कार्रवाई