प्रेमिका के ससुराल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बहन बोली- 10 दिन पहले दी थी धमकी

राजस्थान में प्रेमिका के ससुराल पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बहन ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक युवक की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरीबा की डेल्डी ढाणी में बीती रात बानसूर के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जिसका मामला पाटन थाने में दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार सीकर का युवक पाटन में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया था. डीवाईएसपी अनुज डाल ने बताया की मृतक की बहन पूजा मीणा ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

घर ले जाकर पीट-पीटकर मार डाला

रिपोर्ट में बहन ने बताया गया कि उसका भाई मुकेश मीणा पुत्र उमराव मीणा निवासी ढाणी ईसरावाली तहसील बानसूर  16 अक्टूबर को न्यौराणा गांव में आया हुआ था. यहां से मेरे भाई को महावीर, महिपाल, उमेश, यादराम और विक्रम जिसके  पिता का नाम पता नहीं है. ये सभी गुर्जर जाति के लोग हैं. इन सब ने मिलकर मेरे भाई को न्यौराना से 16 अक्टूबर की रात लगभग 9:15 बजे अपहरण कर महावीर, धर्मपाल के घर ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement

परिजनों को सुपुर्द किया शव

बहन ने आरोप लगाया की पूजा पत्नी महावीर व इसके साथ सभी लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है. मेरे भाई मुकेश के पास पहले भी महिपाल और विक्रम का फोन आया था, जिन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया मारपीट में युवक की मौत होने की संभावना है. थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में खाद की किल्लत के बीच भरतपुर में DAP की बड़ी खेप जब्त, दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

Topics mentioned in this article