Bharatpur DAP Seized: राजस्थान में इन दिनों खाद की किल्लत है, जगह-जगह किसान इससे परेशान नजर आ रहे हैं. जरुरतमंद किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इसी बीच भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में महंगे दामों में DAP बेचने की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत एक फर्म के बाहर ट्रॉली में भरे 200 डीएपी के अवैध कट्टों को पकड़ा गया है. कृषि विभाग के द्वारा कट्टो को जब्त कर फर्म लाइसेंस के निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि वैसे भी डीएपी खाद की किल्लत मची हुई है.
कृषि विभाग के अधिकारी ने किया निरीक्षण
कृषि विभाग के सहायक निदेशक सुरेश गुप्ता ने बताया कि बयाना में दुकानदार अधिक कीमत पर डीएपी बेच रहे है. उन्होंने बिक्री स्टॉक में नहीं रखते हुए अवैध गोदामों में अवैध रूप से स्टॉक रख रखा है. इस तरह की सूचना मिली और रात्रि साढ़े 9 बजे के आस-पास कृषि अधिकारी मुनीम सिंह के साथ खाद बीज के विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण किया.
कार्रवाई कर लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी
निरीक्षण के दौरान आनंद बिहार कॉलोनी में श्याम एंड ब्रदर्स की तरफ से एक जगह ट्राली में सामान लद रहा था. पास जाकर देखा तो 200 कट्टे ट्रॉली में भरे हुए थे जो डीएपी के कट्टे थे.लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार 35 कट्टे होने चाहिए. कृषि विभाग ने कट्टों को उतरवाकर जब्त कर लिया है. विभाग द्वारा खाद बीज विक्रेता फर्म के लाइसेंस को निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-