विज्ञापन

Khatushayam ji: देवशयनी एकादशी पर खाटूश्याम में जय घोष के साथ लगेगी धोक, सुरक्षा में तैनात होंगे 2200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी

Rajasthan News: सीकर के खाटूश्याम में बाबा श्याम का तीन दिवसीय मेला कल (शनिवार) तड़के सुबह से ही शुरू होगा, जो द्वादशी सोमवार तक चलेगा.

Khatushayam ji: देवशयनी एकादशी पर खाटूश्याम में जय घोष के साथ लगेगी धोक, सुरक्षा में तैनात होंगे 2200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी
khatushyam ji Temple, Sikar

Khatushyamji: सीकर के खाटूश्याम में बाबा श्याम का तीन दिवसीय मेला कल (शनिवार) तड़के सुबह से ही शुरू होगा, जो द्वादशी सोमवार तक चलेगा. इस बीच रविवार को देवशयनी एकादशी भी है जिसके चलते इन तीन दिनों में खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए भारी भीड़ आने की उम्मीद है.

 2200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि 10 लाख से ज्यादा श्याम भक्त खाटू पहुंचेंगे. ऐसे में इस बार श्याम भक्तों की सुरक्षा के लिए 2200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. जिसमें दो एडिशनल एसपी, 6 डिवाइसपी, 10 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. वहीं, 1200 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और 500 होमगार्ड उनकी सहायता करेंगे. इसके साथ ही श्री श्याम मंदिर कमेटी के 300 सुरक्षा गार्ड भी मंदिर परिसर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

सुरक्षा व्यवस्थाओं का रहेगा पूरा इंतजाम

गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी पूरे मेले का खर्च वहन करती है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाएं संभालती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाटू थाने के हेड कांस्टेबल मोहनलाल ने बताया कि इस बार श्याम भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी बिजली, पानी, छाया समेत सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का पूरा इंतजाम कर रही है. जिससे आने वाले श्याम भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

एकादशी तिथि को मनाई जाती है देवशयनी एकादशी

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते हैं, जिसके बाद सृष्टि का संचालन महादेव संभालते हैं. अब भगवान विष्णु देव उठनी एकादशी तक विश्राम करेंगे। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है, जिसमें विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab: राजस्थान में सदियों से यहां लगता है अनोखा मेला, बच्चों के मुंडन के बाद उनके सिर पर घुमाया जाता है मुर्गा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close