Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के रानोली में अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने एक निजी स्कूल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इजरायल की तरह साहस दिखाएं और आतंकवाद के खिलाफ हर मुसीबत से लड़ने को तैयार रहें.
युवाओं को सिर पर बांधना चाहिए कफन
बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान ने देश में खून की नदियां बहा दीं. आतंकियों ने मासूमों की जान ली, सुहाग उजाड़े और बच्चों को अनाथ किया. उन्होंने युवाओं, माता-पिता और हर नागरिक से कहा कि अब समय है सिर पर मौत का कफन बांधकर आतंकवाद से लड़ने का. बिट्टा ने स्कूल में मौजूद बच्चों और लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि भारत ने पहले भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन अब और सख्ती की जरूरत है.
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
मीडिया से बात करते हुए बिट्टा ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकत अब बर्दाश्त नहीं होगी. भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका और सीमा बंद की, लेकिन अब और कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
बिट्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि देश से आतंकवाद का सफाया हो.
लोगों में जगा जोश
बिट्टा के इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों में आतंकवाद के खिलाफ जोश भरा. स्कूल में मौजूद बच्चों और नागरिकों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और शपथ लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया. बिट्टा ने देशवासियों से एकता और साहस के साथ इस लड़ाई में साथ देने की अपील की.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: निलंबित सब इंस्पेक्टर को किया गया बर्खास्त, IG इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश