सीकर में सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या, तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया

बुजुर्ग घासीराम शर्मा अकेले ही मकान में रहता था. उसका बाकी परिवार जयपुर रहता है. बीती शाम 7 बजे के लगभग मृतक बुजुर्ग घासीराम ने परिवार वालों से भी बात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में सेना से रिटायर एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग की हत्या की वारदात खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के लिखमाकाबास से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग घासीराम शर्मा की हत्या कर दी. सुबह बुजुर्ग के मकान का दरवाजा खुला मिला तो आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

घर में अकेले रहता था बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के लिखमाकाबास में बुजुर्ग घासीराम शर्मा अकेले ही मकान में रहता था. उसका बाकी परिवार जयपुर रहता है. मृतक बुजुर्ग घासीराम खाटूश्यामजी में पहले किराए पर कमरे देने का काम करता था और इसके साथ ही ब्याज रुपए देने का काम भी करता था.

Advertisement

मृतक बुजुर्ग गुरुवार को ही आंखों का ऑपरेशन करवाने के बाद जयपुर से लौटा था. बीती शाम 7 बजे के लगभग मृतक बुजुर्ग घासीराम ने परिवार वालों से भी बात की थी. पुलिस की जांच में पता चला कि शुक्रवार को बुजुर्ग की किसी से झड़प भी हुई थी. इसी के बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

Advertisement

3 लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

फिलहाल मृतक घासीराम के बेटे सतीश ने खाटूश्यामजी सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर मामले में जांच कर रही है. 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

बूंदी: दोस्त को पहले पिलाई शराब फिर उतारा मौत के घाट, 15 वर्षों से मन में थी बदले की भावना 

पुलिस की वर्दी, कंधे पर 3 स्टार, कैप पर IPS का बैज, सीकर में पुलिस को मिला फर्जी इंस्पेक्टर; लोगों से लूटे लाखों रुपये