
Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में बीते 6 दिनों में दो संदिग्ध हत्याओं के मामले सामने आए हैं. जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हाल ही में गत 3 मार्च को पुलिस ने नहर से एक युवक का शव बरामद किया था. इस मामले को 6 दिन भी पूरे नहीं हुए कि शनिवार को जिले में एक और युवक की हत्या हो गई.
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
15 साल पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, जिले के गोविंदपुर बावड़ी इलाके में बड़गांव बावड़ी निवासी 42 वर्षीय सुरेन्द्र की शराब पार्टी के दौरान साथी के द्वारा ही हत्या करने की बात सामने आ रही है. मामले में मृतक सुरेंद्र मेघवाल के भाई महेंद्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेन्द्र के दोस्त नंद बिहारी पर शराब पिलाकर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है.
महेंद्र ने बताया कि उसके भाई सुरेंद्र को नंद बिहारी ने शराब पार्टी करते हुए मौत के घाट उतार दिया. नंद बिहारी से भाई सुरेंद्र की 15 साल पुरानी रंजिश थी. शुक्रवार रात नंदबिहारी ने सुरेन्द्र को शराब पिलाई और उससे मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान
मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम करवा दिया है, घटना शुक्रवार रात की है.
तीन बच्चों के ऊपर से उठा पिता का साया
मृतक सुरेंद्र के भाई महेंद्र मेघवाल ने बताया कि उसके भाई की मौत से अब उसके तीन बच्चों से पिता का साया उठ चुका है. घर में कमाने वाला अकेला था. सुरेंद्र की हत्या के बाद अब उसके बीवी बच्चों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा.
यह भी पढ़ें- नागौर में कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, पुलिस की गाड़ी जलकर हुई कबाड़