विज्ञापन

Rajasthan: नागौर में कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, पुलिस की गाड़ी जलकर हुई कबाड़

Rajasthan News: नागौर जिले जायल थाना क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार सवारों ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई.

Rajasthan: नागौर में कार की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, पुलिस की गाड़ी जलकर हुई कबाड़
Rajasthan Road Accident

Nagaur Road Accident: राजस्थान में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला नागौर जिले का है जहां जायल थाना क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार सवारों ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और दो कांस्टेबल घायल हो गए.

बदमाशों ने 112 वाहन को मारी टक्कर

हादसे के वक्त बदमाशों के चेहरे पर पुलिस का कोई खौफ नहीं था. उन्होंने फॉर्च्यूनर कार से जायल थाने की 112 वाहन को टक्कर मारी और तुरंत मौके से फरार हो गए. यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई. इसके तुरंत बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन अभी तक किसी भी तस्कर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

तस्करों के खियाला रोड पर आने की मिली थी सूचना

घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि पुलिस को जायल थाना इलाके के खियाला रोड पर तस्करों के आने की सूचना मिली थी. जिस पर हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम और कांस्टेबल महेश मीणा और रामगोपाल थाने की सरकारी गाड़ी 112 में सवार होकर रवाना हुए. लेकिन तस्करों का पीछा करते समय बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई.

जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी पुलिस

 इस हादसे में हेड कांस्टेबल पहलाद राम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे में घायल दो कांस्टेबलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास में पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Alwar: अलवर में समाधि बनाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने श्मशान घाट जाकर सुलझाया मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close