लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया, फिर दंपति से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र लेकर फरार हुए बदमाश

लूट की वारदात का एहसास होने पर दंपती ने इसकी सूचना रींगस पुलिस थाने में दी जिसके बाद सूचना पर रींंगस पुलिस थाने के एएसआई केदारमल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीड़ित महिला.

Sikar News: सीकर जिले के रींगस कस्बे से भैरुजी मोड़ पर पलसाना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे दंपति के साथ लिफ्ट देने के बहाने कार सवार युवकों के गहने और नकदी लूटने का मामला सामने आया है. लूट की सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फिलहाल रींगस थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार जैतुसर निवासी मुक्तिलाल वर्मा व उसकी पत्नी सुगना देवी पलसाना जाने के लिए रींगस के भैरुजी मोड़ पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति आकर खड़ा हो गया और उनसे पूछने लग गया कि आप कहां जाओगे, ऐसे में दंपति ने कहा कि हम पलसाना जा रहे हैं, तभी अज्ञात युवक ने कहा मैं भी पलसाना ही जा रहा हूं लेकिन मुझे पलसाना के अंदर जाने का रास्ता मालूम नहीं है. आप मुझे पलसाना के अंदर जाने का रास्ता बता देना.

Advertisement

पलसाना छोड़ने के बहाने कार में बैठाया 

थोड़ी देर बाद में वहां एक सफेद रंग की कार आकर रुकी जिसमें दो जने बैठे हुए थे. कार में सवार युवकों ने दंपत्ति व उनके पास खड़े युवक को पलसाना छोड़ने की बात कही. दंपति ने जल्दी गांव पहुंचने के चक्कर में कार में बैठ गए. रास्ते में कार में बैठे युवकों ने अपने आप को पुलिस महकमे में बताया. 

Advertisement
इसलिए आगे चेकिंग चल रही है उन्होंने दंपति से कहा कि आपके पास कितने रुपए एवं गहने हैं ? दंपति ने कहा कि हमारे पास सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र एवं 3500 रुपए नगद है. आरोपियों ने दंपति को लिफाफा देते हुए मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी एवं रुपए लिफाफे में डलवाकर उन्हें लिफाफा बदल कर दे दिया.जिसमें तार भरे हुए थे.

लिफाफे में बदल कर तार रख दिए 

बावड़ी के समीप आरोपियों ने दंपति को यह कहकर उतार दिया कि हम गाड़ी चेक करवा रहे हैं आप नीचे उतरो, गाड़ी चेक करवाकर हम 5 मिनट में वापस आ रहे हैं. लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी कार सवार युवक वापस नहीं आए तो उन्होंने लिफाफा निकाल कर चेक किया तो लिफाफे में तार के टुकड़े मिले. लिफाफे से तार के टुकड़े निकलने पर उन्हें लूट का एहसास हुआ.

Advertisement

मौके पर पहुंचे थानाधिकारी 

लूट की वारदात का एहसास होने पर दंपती ने इसकी सूचना रींगस पुलिस थाने में दी. सूचना पर रींंगस पुलिस थाने के एएसआई केदारमल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. रींगस थाना पुलिस ने पीड़ित दंपति से मामले की जानकारी जुताई और रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले. फिलहाल रींगस थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- India Today-Axis My India के एग्जिट पोल्स में राजस्थान में फिर बन रही कांग्रेस की सरकार, भाजपा को इतनी सीटें