
Rajasthan Election Exit Poll 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे. लेकिन उससे पहले कई एजेंसीज ने एग्जिट पोल्स जारी किये हैं. गुरूवार को जारी किये एग्जिट पोल्स में India Today-Axis My India ने कांग्रेस को सरकार बनाते हुए दिखाया है.
जिसके मुताबिक कांग्रेस को 86-106 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं भाजपा के खाते में 80-100 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य दलों और निर्दलीयों के पास 8-16 सीटें जा सकती हैं. वहीं बसपा को 1-2 सीटों पर आगे दिखाया है.
#ExitPolls : राजस्थान के लिए Republic TV- Matrize के एग्जिट पोल में BJP को 115-130 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान है.
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 30, 2023
यहां पढ़ें : https://t.co/lr1FiRVrF8#ElectionsWithNDTV #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/8ZnFV1Rzf9
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. वहीं बहुमत का आंकड़ा 101 है. हालांकि इस बार चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. करणपुर विधानसभा में प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव रद्द कर दिया है.