Rajasthan: पागल कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर काटा, बड़े भाई ने बचाई छोटी बहन की जान, काटने के बाद कुत्ते की मौत

Rajasthan News: सिरोही जिले के वेलांगरी कस्बे में एक बड़े भाई ने अपनी छोटी बहन को पागल कुत्ते के हमले से बचाने में बहादुरी दिखाई और कुत्ते से लड़कर अपनी बहन की जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sirohi dog attack news

Sirohi dog attack news: सिरोही जिले में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला जिले के वेलंगरी कस्बे में  एक पागल कुत्ते का है, जिसके हमले से एक 8 साल की लड़की बुरी तरह से घायल हो गई. 

बहन की जान बचाने के लिए भाई ने कुत्ते से किया मुकाबला

यह घटना रविवार को जिले में सामने आई. एक भाई-बहन पास की दुकान से सामान लेके अपने घर वापस जा रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ते ने बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते ने अपने दांतों से उसे बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया.

भाई ने कुत्ते को दोनों हाथों से पकड़कर जमीन पर दिया पटक

वहीं पास खड़े 10 साल के उसके बड़े भाई ने अपनी बहन की जान बचाने के लिए हिम्मत दिखाई. उसने बिना डरे कुत्ते को दोनों हाथों से पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे कुत्ता भाग गया और उसकी बहन की जान बच गई. इस दौरान कुत्ते ने भाई के हाथ में काट लिया, लेकिन उसने अपनी बहन को सुरक्षित बचा लिया.

कुत्ते की भी हो गई मौत

भाई-बहन को घायल देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने तुरंत दोनों की मदद की और उन्हें घर तक पहुंचाया, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बच्ची को काटने के कुछ देर बाद ही कुत्ते की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा आसपास के लोगों ने बताया कि मरने वाले कुत्ते ने पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. 

Advertisement

यह भी पढ़े: Rajasthan Rain: राजस्थान में जयपुर से बूंदी तक मानसून का कहर, मकान ढहे; जानें सितंबर में कैसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़े: क‍िशनगढ़ के इस गांव में चलता था कोठा, उम्र के अनुसार लड़क‍ियों के अलग-अलग रेट; पुल‍िस ने 15 को पकड़ा

Advertisement
Topics mentioned in this article