सिरोहीः आदिवासियों के विरोध के बाद कलेक्टर ने निरस्त की भूमि की नीलामी

सिरोही जिले के आबू रोड मीन तलेटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आदिवासियों के विरोध के बाद कलेक्टर ने जमीन नीलामी के फैसले को निरस्त कर दिया है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सिरोही जिले के आबू रोड मीन तलेटी ग्राम पंचायत क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर जिला कलक्टर सिरोही द्वारा 31 अगस्त को नीलामी रखी गई थी. लेकिन आदिवासियों के विरोध के बाद इस नीलामी को निरस्त कर दिया गया है. दरअसल नीलामी की तारीख नजदीक आता देख मीन तलेटी और आस-पास के सैकड़ों आदिवासी और जनप्रतिनिधियों ने सिरोही सर्किट हाउस पहुंचकर स्थानीय विधायक संयम लोढा से मुलाकात कर नीलामी रुकवाने की अपील की थी. सिरोही विधायक लोढा ने भी पूरे मामले की जानकारी लेते हुए तुरंत डीएम से बात की. जिसके बाद डीएम ने नीलामी निरस्त करने का फैसला लिया. 

आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक लोढा को बताया कि क्षेत्र में कोई भूमि खाली नहीं है, सभी पर आदिवासी परिवार बरसों से काबिज है और खेती भी कर रहे है. ऐसे में यदि नीलामी होती तो इसका असर सैकड़ों आदिवासी परिवारों पर पड़ेगा. इस पर सिरोही विधायक संयम लोढा ने पूरे मामले को समझने के बाद जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल को पूरे प्रकरण से अवगत कराकर आदिवासियों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नीलामी को स्थायी रूप से निरस्त करने की मांग की.

Advertisement

स्थानीय लोगों और विधायक की बात पर जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने तत्काल प्रभाव से नीलामी के आदेश को निरस्त करने की घोषणा की. नीलामी आदेश निरस्त होने की सूचना मिलने पर तलेटी व आसपास के आदिवासियों ने विधायक संयम लोढा का आभार जताते हुए कहा कि विधायक संयम लोढा ने आदिवासियों की जन भावनाओं को समझने के बाद उनकी समस्या का समाधान तुरंत निकलवाया. इसके लिए समस्त आदिवासी समाज विधायक का आभारी है.

Advertisement
सिरोही कलक्टर ने तलेटी गांंव को पर्यटन के लिए विकसित करने की योजना के साथ 11 जुलाई को 74 कुल रकबा 86.7452 हैक्टेयर भूमि को नीलाम करने के आदेश जारी किए गए थे. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे.

आदिवासियों ने पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, तलेटी का सरपंच भीखाराम गरासिया, जाम्बुडी सरपंच प्रतिनिधि सकराराम ने विधायक संयम लोढा से सिरोही सर्किट हाउस में मुलाकात कर आदिवासियों की भावनाओं से अवगत कराकर निलामी को रोकने की मांग की थी. जिस पर विधायक संयम लोढा ने सर्किट हाउस में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल को आदिवासियों के पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद जिला कलक्टर सिरोही ने 29 अगस्त की शाम निलामी की सूचना निरस्त करते हुए आदेश जारी किए.

Advertisement
Topics mentioned in this article