उदयपुर में अब सामान्य हो रहे हालात, आज लेकसिटी पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, जानें शेड्यूल

Udaipur Situation: उदयपुर में स्कूली छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा की आग अब शांत हो गई है. शहर में अब स्थिति सामान्य हो रही है. इस बीच गुरुवार को दो केंद्रीय मंत्री उदयपुर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Udaipur News: स्कूली छात्रों के बीच हुए विवाद और चाकूबाजी की घटना के बाद राजस्थान के उदयपुर में बीते कुछ दिनों से भारी तनाव था. प्रशासन की चौकसी और अपील के बाद अब लेकसिटी में माहौल सामान्य हो रहा है. उदयपुर में पांच दिनों से इटरनेट पर लगा बैन हटा लिया गया है. दुकानें खुल रही हैं. भारत बंद के कारण बुधवार को कुछ सख्ती थी. लेकिन गुरुवार से सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच गुरुवार को उदयपुर में दो केंद्रीय मंत्री भी पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर खास तैयारी की गई है. 

निर्मला सीतारमण और जीतनराम मांझी का उदयपुर दौरा

दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर आने वाली हैं. साथ ही गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी उदयपुर आने वाले हैं. दोनों केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर उदयपुर में खास तैयारी की गई है. 

Advertisement

कलेक्टर ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर आएंगीं. जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. 

Advertisement

रीजनल रूरल बैंक की मीटिंग में शामिल होंगी वित्त मंत्री

कलक्टर पोसवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री गुरुवार सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं. वे दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगीं. इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड़ स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगीं.

Advertisement

उदयपुर में जीएसटी भवन का होगा लोकापर्ण, श्रीनाथजी भी जाएगी निर्मला ताई

केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद कार्यक्रम होगा. इसके बाद होटल देवीगढ़ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगीं. अगले दिन 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी. सुबह 11.15 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगीं. 

वहां से दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर 2.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगीं तथा अपराह्न 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं. 

सिडबी के कार्यक्रम में शामिल होंगे जीतन राम मांझी

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी एक दिवसीय दौरे पर कल उदयपुर पहुचेंगे. वें दिल्ली से कल प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर वायुयान से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पहुचेंगे.  3 बजे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .

हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

केंद्रीय मंत्री सांय 3 बजकर 30 मिनट पर सिडबी कार्यालय से रवाना होकर 3 बजकर 50 मिनट पर सुखेर औधोगिक क्षेत्र पहुचेंगे. इसके पश्चात 3 बजकर 50 मिनट से 4 बजकर 35 मिनट तक हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड, मार्बल भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे .  केंद्रीय मंत्री 4 बजकर 35 मिनट पर मार्बल भवन से रवाना होकर 5 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुचेंगे और वहाँ से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें - Udaipur Internet Restored: उदयपुर में 5 दिन बाद फिर शुरू हुआ इंटरनेट, IG लांबा ने अफवाह फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी