कौशल विकास से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा- प्रेम चंद बैरवा

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि कौशल शिक्षा में बीएसडीयू जैसा विश्व स्तरीय परिसर प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चंद बैरवा ने शनिवार (22 मार्च) को कहा कि कौशल विकास से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा और युवा प्रतिभा के साथ न्याय भी हो सकेगा. उन्होंने कहा, ‘‘कौशल शिक्षा और कौशल विकास से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि भारत को विनिर्माण हब बनाने की दिशा में भी कारगर कदम उठाये जा सकेंगे.''

यहां भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय (बीएसडीयू) के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'नए भारत' की परिकल्पना को साकार करने में कौशल शिक्षा की बड़ी भूमिका है, जिस पर राज्य सरकार भी पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement

बीएसडीयू जैसा विश्व स्तरीय परिसर प्रदेश के लिए गौरव

बैरवा ने कहा कि कौशल शिक्षा में बीएसडीयू जैसा विश्व स्तरीय परिसर प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को गति देने के लिए पिछले वर्ष आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान समिट' में 35 लाख करोड़ के ‘एमओयू' के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा की जा रही है जिसमें अक्षय ऊर्जा में भी बड़ा निवेश किया गया है और आने वाले समय में प्रदेश में इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

Advertisement

BSDU का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में तीसरा रैंक

बीएसडीयू के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक भंडारी ने बताया कि परिसर ने ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क' (एनआईआरएफ) में तीसरी रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी निर्माण कौशल के तहत ‘फैसिलिटी मैनेजमेंट स्किल्स' में एक नया पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः झाबर सिंह खर्रा के खिलाफ बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, सड़क पर हंगामा कर दी चेतावनी

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Water Crisis: 133 गांव के 348 ढाणियों में पेयजल संकट, क्या है जलदाय विभाग का प्लान