'20 मिनट पहले बताया था, पर कोई नहीं सुना', SMS अस्पताल अग्निकांड पर परिजनों का फूट पड़ा गुस्सा

Rajasthan News: उनकी मां ICU वॉर्ड में भर्ती थीं. धुआं दिखना शुरू होते ही उन्होंने स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SMS Hospital Fire News
NDTV

 SMS Hospital Fire News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मान सिंह (SMS)अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 8 मरीजों की मौत हो गई. ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित ICU वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद पूरे अस्पताल में चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया.

मरीजों को बेड सहित किया शिफ्ट

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. इस दौरान, मरीजों और उनके परिजनों को बेड सहित बाहर शिफ्ट किया गया, और अस्पताल परिसर में लोग अपनों की खैरियत जानने के लिए इधर-उधर भटकते रहे.

वार्ड बॉय और गार्ड्स मरीजों को छोड़कर भागे - परिजन

इस गंभीर हादसे के बाद अस्पताल स्टाफ और गार्ड्स पर घोर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है. भरतपुर के रहने वाले शेरू ने बताया कि उनकी मां ICU वॉर्ड में भर्ती थीं. धुआं दिखना शुरू होते ही उन्होंने स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

शेरू के अनुसार, रात 11:20 बजे तक धुआं इतना बढ़ गया कि प्लास्टिक की ट्यूब पिघलने लगी, और इसी दौरान मौके पर मौजूद वार्ड बॉय और गार्ड सबसे पहले भाग निकले और मरीजों को अकेला छोड़ दिया.

Advertisement

आग की लपटों में घिरा सवाई मान सिंह अस्पताल
Photo Credit: NDTV

गृह राज्य मंत्री के सामने फूटा परिजनों का गुस्सा

मरीजों के परिजनों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मौके पर पहुचे. एक परिजन ने गुस्से में कहा, "हमने 20 मिनट पहले आग लगने की सूचना दी थी. डिपार्टमेंट के सारे डॉक्टर भाग गए." परिजनों ने प्रबंधन से अपने परिवार वालों की स्थिति की जानकारी देने की मांग की, क्योंकि हादसे के करीब दो घंटे बाद मरीजों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया था, पर उनकी खैरियत के बारे में कोई सूचना नहीं दी जा रही थी.

पुलिस के जवानों ने मरीजों को बचाने के जान दांव पर लगाई

जहां अस्पताल स्टाफ पर भागने का आरोप लगा, वहीं SMS थाना पुलिस के तीन जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए कई जिंदगियां बचा लीं. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित तुरंत मौके पर पहुंचे और घने धुएं और आग के बीच कूद-कूद कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए. इन जांबाज जवानों ने 10 से ज़्यादा मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

SMS इमरजेंसी में चल रहा है तीनों का इलाज

मरीजों को बाहर निकालते-निकालते धुएं के कारण तीनों जवान बेहोश हो गए और उन्हें सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी. फिलहाल, इन का उपचार SMS इमरजेंसी में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: SMS Hospital Live Updates: जयपुर के SMS अस्‍पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 6 की मौत; सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे

Advertisement