Rajasthan: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, बस में लेकर गुजरात जा रही थी आरोपी महिला

Social media influencer Bhavika Chaudhary: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस किसी बड़े खुलासे की उम्मीद जता रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Social media influencer arrested with drugs: राजस्थान में जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. भंवरी की गिरफ्तारी के बाद किसी बड़े खुलासे की भी उम्मीद की जा रही है. सांचौर के चितलवाना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ उसे गिरफ्तार किया. भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर बस से गुजरात जाते वक्त गिरफ्तार किया. भाविका के साथ 150 ग्राम एमडी भी बरामद हुई. आरोपी महिला बाड़मेर से गुजरात जा रही थी. इसी दौरान रोडवेज बस में सफर करते वक्त उसे धर-दबोचा.

बैग से बरामद हुई एमडी

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने बस को रोका और तलाशी के दौरान महिला के बैग से भारी मात्रा में एमडी बरामद हुई है. जब महिला के बारे में पड़ताल की गई तो उसके सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने का खुलासा हुआ.

Advertisement

इंस्टा पर 83 हजार फॉलोअर्स

भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के इंस्टाग्राम पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स है. उसकी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता है. भाविका के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने महिला को बस से मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस कार्रवाई को सिवाड़ा चौकी के कांस्टेबल कमलेश व लक्ष्मण ने अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः थाने में घुस गया 5 फीट का कोबरा, रेस्क्यू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीडियो कॉल पर ली टिप्स

Advertisement