सोहा अली खान ने 'रंग दे बसंती' के 'खौफनाक' सीन का किया खुलासा, जब डरते हुए ऊंचाई से पानी में लगाई थी छलांग

All About Her Podcast: एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों एक पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' को लेकर काफी खुश नजर आ रही है. यह 22 अगस्त से यूट्यूब पर स्ट्रीम होने वाला है. इसमें वह कई मशहूर हस्तियों से मिलेंगी. वही इसकी लॉन्चिंग से पहले सोहा ने अपनी फिल्म रंग दे बसंती के एक सीन के बारे में बताया जो आज भी उन्हें डराता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Soha ALi khan

Soha ALi khan News: एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों एक पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह कई मशहूर हस्तियों से मिलेंगी. सोहा का पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' 22 अगस्त से यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा. इसमें वह अपने जीवन के कुछ रोचक और अनछुए किस्से भी अपने फैंस को सुनाएंगी. हाल ही में उन्होंने इसी पॉडकास्ट में अपनी फिल्म रंग दे बसंती से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाए, जो उनकी जिंदगी का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं और आज भी किसी न किसी मौके पर उनकी जुबान पर आ ही जाते हैं.

रंग दे बसंती के पानी वाली सीन से डर गई थी सोहा

फिल्म रंग दे बसंती में पानी कूदने वाले सीन को लेकर उन्होंने अपने कुछ खास अनुभव अपने फैंस के साथ शेयर किए. जिसके बाद उनके फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में शो के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के गाने 'रंग दे बसंती' में पानी कूदने वाले सीन की शूटिंग के दौरान वह काफी डरी हुई थीं. यह डर तब और बढ़ गया जब उन्हें क्रू से पता चला कि वह टीम की पहली सदस्य होंगी जो बिना किसी हार्नेस के यह स्टंट करेंगी.

बिना हर्नेस के पानी में लगानी थी छलांग

सोहा ने आगे बताया कि यह सीन जयपुर के पास एक किले में शूट किया गया था. जब यह गाना शूट हो रहा था, तो सब समझ गए थे कि मुझे ऊंचाई से कूदने में डर लग रहा है. उन्होंने मुझे बताया कि इसमें कोई हार्नेस (सुरक्षा बेल्ट) नहीं है. मैं उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में नई थी, इसलिए मुझे नहीं पता था कि कूदते समय गुरुत्वाकर्षण( Gravitational Force) की गति से नहीं कूदना चाहिए और किसी ने मुझे यह सब समझाया भी नहीं था, मैं अंदर से डरी हुई थी, लेकिन ऊपर से उत्साहित थी कि अगर सब कर रहे हैं, तो मैं भी करूंगी.

Advertisement

किले की ऊंचाई से लगाई थी छलांग

उन्होंने आगे कहा, "वो पानी भी शायद साफ नहीं थी, फिर हमारे डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि सोहा को सबसे पहले कूदना होगा, क्योंकि वो भी लड़कों की तरह है. फिर मैंने भी कहा, 'ठीक है, करूंगी.' लेकिन जब मैं किले की ऊंचाई पर पहुंची, तो डर के मारे मैं मना करने लगी. तभी मुझे बताया गया कि हार्नेस है. यह सुनकर राहत मिली, लेकिन फिर भी वह पल बहुत डरावना था."इसके बाद उन्होंने उस खास सीन के बारे में बताया जो 'मस्ती की पाठशाला' गाने पर फिल्माया गया था.

रंग दे बसंती से पूरे देश में मिला घूमने का मौका

वही अब सोहा बताती है कि फिल्म 'रंग दे बसंती' की शूटिंग में लगभग एक साल लगा था, क्योंकि हम राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और मुंबई जैसे कई शहरों में गए.शूटिंग के दौरान हमें पूरे देश में घूमने का मौका मिला. इस दौरान पूरी टीम, कलाकारों और किरदारों के साथ एक गहरा रिश्ता बन गया था. यह हमारे लिए सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एक अनुभव था, और दर्शकों ने भी इसे खूब प्यार भी दिया था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का ‘रिटर्न शो', जयपुर से बारां तक जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए जारी अलर्ट