श्रीगंगानगर: व्यापार मंडल अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग

व्यापार मंडल अध्यक्ष को लगातार दो बार धमकी मिलने से अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील पटावरी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस धमकी के पीछे जग्गा पहलवान गैंग के गुर्गों का हाथ बताया जा रहा है. गैंग की ओर से व्यापारी से 50 लाख रुपये की भारी फिरौती की मांग की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई है. 

विदेशी नंबर से आई कॉल

पुलिस के अनुसार, सुनील पटावरी को 4 अप्रैल और 8 अप्रैल को दो बार धमकी भरे कॉल आए. यह कॉल व्हाट्सएप के जरिए एक विदेशी नंबर से किए गए थे. कॉल के दौरान धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि फिरौती की रकम समय पर नहीं दी गई, तो व्यापारी और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

Advertisement

व्यापार मंडल अध्यक्ष को मिली सुरक्षा

व्यापार मंडल अध्यक्ष को लगातार दो बार धमकी मिलने से अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सुनील पटावरी और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की है. साथ ही साइबर सेल और अन्य संबंधित एजेंसियों को जांच में लगाया गया है. ताकि कॉल करने वाले की पहचान की जा सके और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह संगठित अपराध से जुड़ा मामला हो सकता है और इसकी जांच हर पहलू से की जा रही है. जिले में सक्रिय गैंगों की गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही है, और इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त

Accident In Rajasthan: ट्राले से भिड़ी मंदिर जा रहे परिवार की अनियंत्रित कार, चालक की मौत, पति-पत्नी-बेटी गंभीर घायल