
Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील पटावरी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस धमकी के पीछे जग्गा पहलवान गैंग के गुर्गों का हाथ बताया जा रहा है. गैंग की ओर से व्यापारी से 50 लाख रुपये की भारी फिरौती की मांग की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई है.
विदेशी नंबर से आई कॉल
पुलिस के अनुसार, सुनील पटावरी को 4 अप्रैल और 8 अप्रैल को दो बार धमकी भरे कॉल आए. यह कॉल व्हाट्सएप के जरिए एक विदेशी नंबर से किए गए थे. कॉल के दौरान धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि फिरौती की रकम समय पर नहीं दी गई, तो व्यापारी और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
व्यापार मंडल अध्यक्ष को मिली सुरक्षा
व्यापार मंडल अध्यक्ष को लगातार दो बार धमकी मिलने से अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सुनील पटावरी और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की है. साथ ही साइबर सेल और अन्य संबंधित एजेंसियों को जांच में लगाया गया है. ताकि कॉल करने वाले की पहचान की जा सके और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह संगठित अपराध से जुड़ा मामला हो सकता है और इसकी जांच हर पहलू से की जा रही है. जिले में सक्रिय गैंगों की गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही है, और इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त